- लखनऊ में कोरोना से महिला की मौत के बाद यूपी में हाई अलर्ट
- बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी के निर्देश
Bussinesbytes द्वारा पहले ही इस बात का अंदेशा जाता दिया गया था।
आठ महीने बाद लखनऊ में कोरोना से एक महिला की मौत ने पूरे स्वास्थ्य महकमें को हिला कर रख दिया है। इस मौत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को हाई अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि कोरोना जैसे लक्षण वाले सभी लोगों की जांच करना जरूरी होगा। रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ एसजीपीजीआई में 63 साल की एक महिला की मौत हो गई। महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी। उसकी मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा है। जिससे नए स्ट्रेन को लेकर जानकारी मिल सकेगी। बताया गया है कि महिला हाल ही में केरल से लौटी थी। महिला को किडनी समेत अन्य बीमारियां भी थी।
घुमक्कड़ बने कोरोना कैरियर, टूट रहे रिकॉर्ड
नए साल पर बिना पाबंदी आयोजित जश्न अब कहर बनकर सामने आ रहा है। देश भर में जगह-जगह उमड़ी भीड़ कोरोना कैरियर बन गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 760 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं। अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4423 हो गया है। इन मामलों में नए वेरिएंट जेएन.1 के कुल 521 मरीज चिन्हित किए गए हैं।आगरा में कनाडा से लौटे एक मरीज में कोरोना की पुष्टि की गई है।
सर्दी के साथ बढ़ेगा सितम
विशेषज्ञों के मुताबिक सर्दी के साथ मिलकर कोरोना के नए कई गुना बढ़ सकता है वैज्ञानिकों का मानना है कि सर्दी के मौसम में नमी वायरस के लिए बढ़िया फ्रॉक का काम करेगी जिससे मामलों में तेजी आने की संभावना बहुत अधिक बढ़ सकती है चिकित्सकों का यह भी कहना है कि कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में हुआ एक अतिरिक म्यूटेशन ने जेएन.1 वैरिएंट को अधिक संक्रामक बनाया है। इसका खतरा पहले से बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के साथ ही गर्भवती और बुजुर्ग लोगों को अधिक है।
अब तो हो जाइए सावधान
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर दुनिया भर में स्टडीज जारी हैं। इसे बेहद संक्रामक बताया जा रहा है। इससे बचने के लिए सावधानी ही इलाज है। ऐसे में बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें। बाहर से आने के बाद हाथों को अच्छे से साबुन से धोएं। सैनिटाइजर का प्रयोग करें। खानपान का विशेष ध्यान रखें। बाहर निकले तो लोगों के ज्यादा करीब जाने से बचे। भीड़ से दूरी बनाकर रखें। बाहर किसी भी चीज जैसे खिड़की, बेंच, काउंटर, दरवाजे, रेलिंग आदि को हाथ लगाने से बचें। भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें। कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगवा लें।