depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

तीसरे चरण में मत प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद, 1 बजे तक बंगाल में 49.27 प्रतिशत मतदान

पॉलिटिक्सतीसरे चरण में मत प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद, 1 बजे तक बंगाल...

Date:

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। पिछले दो चरणों की तुलना में आज मतदान के प्रति वोटरों में थोड़ा उत्साह देखा जा रहा है. आज 12 राज्यों की 93 सीटों पर 1300 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत आज EVM में कैद हो जायेगा। आज गुजरात की सभी 25 कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की 9, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार की 5, असम और पश्चिम बंगाल की 4-4के साथ ही उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है. इसके अलावा दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव की एक-एक और गोवा की सीटों पर भी आज मतदान है।

पश्चिम बंगाल सबसे आगे
राज्यवार मतदान प्रतिशत की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक पश्चिम बंगाल सबसे आगे और महाराष्ट्र अब भी सबसे पीछे चल रहा है. पश्चिम बंगाल में जहां 49.27 प्रतिशत मतदान हो चूका है वहीँ महाराष्ट्र में अबतक सिर्फ 31.55 प्रतिशत पोलिंग हुई है, अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश में 38.12, असम- 45.88, गुजरात- 37.83, छत्तीसगढ़- 46.14, गोवा- 49.04, कर्नाटक- 41.59 और मध्य प्रदेश में 44.67 प्रतिशत मतदान हुआ है.

यूपी के संभल में भारी पोलिंग
उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक संभल में भारी पोलिंग का सिलसिला जारी है, वहां सबसे ज़्यादा 42.97 प्रतिशत मतदान हो चूका है वहीँ बरेली में सुस्ती दिखाई दे रही है, वहां सबसे कम 34.93 प्रतिशत मतदान हुआ है. इनके अलावा आगरा में 36.89% , आवला में 36.95%, बदायूं में 34.97%, एटा में 39.87%, फतेहपुर सीकरी में 39.09, फ़िरोज़ाबाद में 40.06%, हाथरस में 37.73 और मैनपुरी में 38.32% मतदान हुआ है।

वोट डालने के बाद बुज़ुर्ग की मौत
आज तीसरे फेज में बिहार में वोट डालने के बाद एक बुजुर्ग की मौत हो गई। ये घटना खगड़िया में हुई है। जानकारी के मुताबिक माध्यमिक विद्यालय रामपुर में मतदान के बाद 70 वर्षीय इंद्रदेव तांती की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। वहीँ उत्तर प्रदेश के संभल में वोटरों पर पुलिस लाठीचार्ज की बात भी सामने आयी है, इसके अलावा संभल में सपा प्रत्याशी से पुलिस वालों की जा रही धक्कामुक्की की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई वहीँ गुजरात के गांधीनगर में जहाँ से गृहमंत्री अमित शाह उम्मीदवार हैं, एक पोलिंग स्टेशन पर भगवान राम का कट आउट भी नज़र आया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

छठें चरण के चुनाव में यूपी से 36 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स...

आखिर भावुक हो ही गए मोदी जी

अमित बिश्नोईआख़िरकार वो पल आ ही गया, थोड़ा देर...

गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार

उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद 15 मई को सेंसेक्स...

CAA कानून के तहत पहली बार 14 लोगों को सौंपे गए नागरिकता प्रमाण पत्र

गृह मंत्रालय ने बुधवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के...