चीन समेत दुनिया के दूसरे शों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार ने राज्यों को अलर्ट कर दिया है। कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के सबवैरिएंट को लेकर अधिकारियों को सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन सबके बीच आगरा में एक शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया है, यह व्यक्ति हाल ही में चीन लौटा से, जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए इसका सैंपल भेज दिया गया है.
संपर्क में आने वालों को जाँच की हिदायत
जानकारी के अनुसार चीन में काम करता है और अभी छुट्टियों पर अपने घर आगरा आया था, फिलहाल उसे आगरा के शाहगंज इलाके में अपने घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जो लोग भी इस व्यक्ति के संपर्क में आये हैं उन सभी को कोविड का परीक्षण कराने के लिए कहा जा रहा है। आगरा में कोरोना का नया केस और वो भी चीन से आये हुए व्यक्ति में मिलने पर हड़कंप मचा हुआ है. नए साल की वजह से इन दिनों आगरा के ज्यादातर होटल फुल हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग काफी चौकन्ना हो गया है और ताजमहल और अन्य स्मारकों पर आने वालों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है।
टूरिस्टों से भरे पड़े हैं आगरा के होटल
विशेषकर उन देशों से आये हए टूरिस्टों की जांच की जा रही है जहाँ कोरोना के मामले बढे हैं, इनमें चीन, जापान, अमेरिका, ब्राजील ख़ास हैं इसके अलावा अन्य यूरोपीय देशों के पर्यटकों की जांच की जा रही है, लोगों से मास्क पहनने और शारीरिक-दूरी के मानदंडों का पालन करने की अपील की जा रही है. प्रधानमंत्री ने भी आज अपनी मन की बात में लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.