depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

फतेहपुर सीकरी के बूथ संख्या 95 पर दो घंटे में पड़ा 1 वोट, गाँवालों ने किया मतदान का बहिष्कार

उत्तर प्रदेशफतेहपुर सीकरी के बूथ संख्या 95 पर दो घंटे में पड़ा 1...

Date:

एक तरफ मोदी और योगी की सरकारें विकास के बड़े बड़े दावे कर रही हैं लेकिन अगर हम बात फतेहपुर सीकरी की करें जहाँ आज तीसरे चरण के दौरान मतदान हो रहा है तो पता चलेगा कि सच्चाई बिलकुल इसके उलट है. ये बात इसलिए कही जा सकती है क्योंकि इस लोकसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 95 पर पहले दो घंटे में सिर्फ एक वोट पड़ा है और इसकी वजह ये है कि गाँव में कोई भी विकास न होने की वजह से गाँव वालों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. एक वोट भी जो पड़ा है वो गलती से पड़ गया है क्योंकि वोट डालने को बहिष्कार की बात मालूम नहीं थी.

गांव वालों के के मतदान के बहिष्कार के बाद नेताओं की तो हिम्मत नहीं पड़ रही है कि वो गाँव वालों को जाकर मनाएं मगर पुलिस ज़रूर प्रयास में लगी है कि गाँव वालों को मनाकर मतदान के लिए राज़ी किया जाय. पुलिस के अधिकारी पूरे गाँव में गश्त करके गाँव वालों को समझा रहे हैं कि वो अपने मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करें लेकिन गाँव वालों पर अभी तक कोई असर नहीं पड़ा है और वो चुनाव के बहिष्कार के फैसले पर अड़े हुए हैं. गाँव वालों का कहना है कि पिछले कई सालों से गाँव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है, नेता गाँव में आए तक नहीं हैं तो फिर हम चुनाव में हिस्सा क्यों लें.

बता दें कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में मतदान होना है, पहले दो चरणों में 16 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो चूका है और आज 10 सीटों पर मैदान हो रहा है. फतेहपुर सीकरी से भाजपा की तरफ से राज कुमार चाहर मैदान में हैं जो मौजूदा सांसद भी हैं, कांग्रेस- समाजवादी पार्टी गठबंधन ने रामनाथ सिकरवार को उतारा है, गठबंधन में ये सीट कांग्रेस के हिस्से में आयी है, वहीँ बसपा ने रामनिवास शर्मा को टिकट दिया है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

कोलकाता में अधीर रंजन के समर्थकों ने खड़गे के पोस्टर स्याही पोती

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का महाराष्ट्र की एक प्रेस...

हम पाकिस्तान को चूड़ियां भी पहना देंगे, बिहार में बोले पीएम मोदी

बिहार के सारण में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते...

आईपीएल ख़िताब की रेस में RCB का पहुंचना

कल बंगलुरु में आईपीएल के प्ले ऑफ में खेलने...

कांग्रेस पार्टी के शहज़ादे की भाषा नक्सलियों और माओवादियों जैसी है: पीएम मोदी

झारखण्ड के जमशेदपुर प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पार्टी को...