गुजरात के अहमदाबाद में एक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयीहै। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुए हैं उसमें अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर हुए इस दिल दहलाने वाले दृश्य दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक नडियाद के पास से गुजरने वाली एक कार ट्रेलर के पीछे जा घुसी, जिससे कार में बैठे 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये कार वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी।
इस भीषण हादसे की खबर प्रशासन तक पहुँचने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार कब्जे में ले ली है, साथ ही सभी लोगों का शवों को बरामद किया गया है। पुलिस इन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में मरने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है जिसकी वजह से मृतकों के परिवार वालों को इसकी इत्तेला भी नहीं जा सकी है. दुर्घटनाग्रस्त कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है और घटनास्थल पर आस-पास खून ही खून दिखाई दे रहा है। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया है क्योंकि कार ट्रेलर में जा घुसी थी.
इस भीषण हादसे की खबर लगते ही 108 की एंबुलेंस मौके पर पहुँच गयीं और साथ ही एक्सप्रेस हाईवे गश्ती दल भी मौके पर पहुंच गया। इससे पहले पिछले बरस अक्टूबर में गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर रतनपुर के पास भी एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गयी थी। इस हादसे एक क्रूजर जीप का ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रक से टकरा गई थी।