depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

FAU-G गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस

टेक्नोलॉजीFAU-G गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस

Date:


FAU-G गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस

FAUG (Fearless and United Guards) गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। FAUG एप डेवलपर्स बैंग्लोर बेस्ड n-Core गेम्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने गुरूपूरव पर्व के पावन मौके पर गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन का ऐलान किया है। यूजर Google Play Store से गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और इस तरह वो FAUG गेम को खेलने वाले पहले प्लेयर्स में शामिल हो जाएंगे। FAUG गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन केवल एंड्रॉयड यूजर के लिए उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने कंफर्म नही किया है कि iOS यूजर के लिए गेम को कब लॉन्च किया जाएगा। 

बता दें कि भारत में पॉप्युलर PUBG गेम्स के बैन के तुरंत बाद एक्टर अक्षय कुमार की तरफ से FAUG गेम की लॉन्चिंग का ऐलान किया था। हालांकि PUBG के देश में दोबारा लॉन्चिंग की खबरों के बीच FAUG गेम की लॉन्चिंग में देरी हुई है। Studio की तरफ से FAUG गेम्स को नवंबर में लॉन्चिंग का ऐलान किया था। लेकिन ऐलान के बाद से अब तक FAUG गेम का इंतजार हो रहा है। हालांकि अब कंपनी ने गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इसी के साथ FAUG गेम्स की जल्द लॉन्चिंग की उम्मीद जताई जा रही है। प्री-रजिस्ट्रेशन के डिस्क्रिप्शन पर देखें तो आपको गेम्स के कुछ ग्राफिक्स नजर आएंगे, जिससे गेम्स की थीम के बारे में मालूम चल रहा है। 

कैसे करें प्री रजिस्ट्रेशन

  • FAUG गेम्स के प्री रजिस्ट्रेशन के लिए यूजर को nCore के ट्वीटर हैंडल पर विजिट करना होगा, जहां आपको रजिस्ट्रेशन की लिंक मिलेगी। 
  • इसके अलावा यूजर सीधे Google Play Store पर विजिट करके भी रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। 
  • सबसे पहले Google Play Store को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको गेम के प्री रजिस्टर के लिए गूगल प्ले स्टोर में FauG लिख सर्च करना होगा। 
  • जहां आपको FauG के लिए प्री रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन बटन पर टैप करने गेम्स का प्री रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। 

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राजस्थान की लखनऊ पर नवाबी जीत

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की टैग लाइन है कि...

रेवन्ना सेक्स स्कैंडल, किसके गले की फांस?

अमित बिश्नोईकर्नाटक का हर चुनाव विवादों के चरम पर...

NOTA पर चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उस याचिका पर भारत...