depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Gujarat Chunavi Dangal: मुझे रावण बता कांग्रेस ने किया गुजरात का अपमान, गरजे मोदी

गुजरात चुनावGujarat Chunavi Dangal: मुझे रावण बता कांग्रेस ने किया गुजरात का अपमान,...

Date:

गुजरात चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने एकबार फिर इमोशनल कार्ड खेला है, उन्होंने गुजरात के लोगों की अस्मिता को ललकारते हुए कहा कि कांग्रेस ने मुझे रावण कहा, हिटलर कहा , मुझसे मेरी औकात पूछी। ये मेरा अपमान नहीं उस गुजरात का अपमान है जिसने मोदी को बनाया। मुझे गुजरात ने औकात दी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर आपको उँगलियाँ घी में हैं तो उसमें से एक ऊँगली से कमल के बटन को आपको दबाना है।

परिवार को खुश करना चाहते थे खरगे

प्रधानमंत्री ने आज कलोल में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने एक परिवार को खुश करने के लिए मुझे रावण कहा है, मधुसूदन मिस्त्री ने मेरी औकात पूछी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि खरगे जी ने वही कहा जो उनसे कहने के लिए कहा गया. कांग्रेस पार्टी को शायद यह नहीं मालूम कि गुजरात रामभक्तों का है, रामभक्तों की ज़मीन पर उन्हें 100 सिर वाला रावण कहा गया. खरगे अगर लोकतंत्र में विश्वास करते तो इस स्तर तक कभी नहीं जाते मगर वो तो एक परिवार में विश्वास करते हैं, परिवार को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

राम के अस्तित्व से इंकार करती है कांग्रेस

प्रधानमंत्री ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में प्रधानमंत्री के पद को नीचा दिखाने के लिए इस बात पर कंपीटिशन चल रहा है कि कौन मोदी को सबसे ज्यादा गाली दे सकता है, कोई रावण बोल रहा है तो कोई हिटलर. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस तो राम के अस्तित्व से भी इंकार करती है, वो तो रमा मंदिर के पक्ष में भी नहीं थी, उसे राम सेतु से भी नफरत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी दोस्तों मुझपर जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ही खिलेगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बारिश में तबाह हो गया दुबई, 4.2 मिलियन डॉलर का नुक्सान

दुबई में बाढ़ से अरबों डॉलर का नुकसान हुआ....

यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित, प्राची निगम-शुभम वर्मा बने टॉपर

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो...

दिनेश कार्तिक ने बदला मन, खेलना चाहते हैं टी20 वर्ल्ड कप

आईपीएल 2024 में 40 बरस के दिनेश कार्तिक RCB...

सुबह 11 बजे तक मेरठ में 25.97% मतदान, अमरोहा सबसे आगे

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज देश की...