टेक डेस्क। Solar Generator एक नया कॉन्सेप्ट है, इसका इस्तेमाल काफी लोग कर रहे है। ये आपको अमेजन पर किफायती दाम में मिल जाएगा। ये घर में इस्तेमाल होने वाले डिवाइसेज को चलाने के लिए भरपूर पावर जेनरेट करता है। चलिए इसके बारे में जानते है।
Solar Generator For Home
अमेजन पर ये आपको मिल जाएंगे, इसे आप एमरजेंसी पावर बैकअप के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 40000mAh items, 42000mAh 155Wh की क्षमता है। मतलब, घंटों तक टीवी पंखे समेत कई अन्य जरूरी डिवाइसेज को चला सकते हैं। साथ ही, लैपटॉप, पावरबैंक, इयरबड्स और स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते है।
Solar Generator Price
इस Solar Generator की कीमत 19,000 रुपये है, जैसे एक मिड रेंज स्मार्टफोन का प्राइस होता है। जेनरेटर में एक लाइट और पावर सॉकेट है, जिसकी मदद से आप इसे जहां चाहे वहां लेकर जा सकते है।