नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में आज उछाल के साथ बंद हुए हैं। बीएसई के सेंसेक्स में 449 अंकों की तेजी के बाद यह 59,411 के स्तर पर बंद हुआ है।
दूसरी ओर निफ्टी की बात करें तो, यह 147 अंकों की तेजी के बाद 17,451 के स्तर पर बंद हुआ है। मालूम हो कि शेयर बाजार में ये बढ़त करीब 8 दिनों बाद देखने को मिली है।
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों में मजबूती
आज के कारोबारी दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं दूसरी ओर 50 शेयरों वाले निफ्टी इंडेक्स के 42 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी बैंक के भी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
प्री- ओपनिंग में बाजार
प्री- ओपनिंग की बात करें तो, आज बाजार प्री-ओपनिंग में फ्लैट नजर आया। बीएसई के सेंसेक्स में 5.56 अंकों की तेजी रही। सेंसक्स 0.01 फीसदी बढ़त के साथ 58,967.68 के स्तर पर रहा। इसी तरह निफ्टी 51 अंकों की तेजी के साथ 0.29 फीसदी की बढ़ोतरी पर रहा। निफ्टी 17,355 अंकों के स्तर पर रहा।
सेंसेक्स टॉप गेनर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स का नाम शामिल रहा।
रुपया 8 पैसे मजबूत
आज रुपये में भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की बढ़त दर्ज करवाने में सफल रहा। 8 पैसे की बढ़त के बाद रुपया आज 82.50 पर बंद हुआ है। इसकी वजह घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी रही।