शाहरुख़ खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पहले ही दिन दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पर कर पठान ने सरे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। पठान बॉलीवुड के इतिहास में दो ही दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अब तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आये है , तो आइये जानते है शुक्रवार को कैसी रही फिल्म की कमाई।
25 जनवरी को रिलीज़ हुई फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 57 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग से फिल्म ने ये साबित कर दिया कि ‘पठान’ अब रुकने वाला नहीं है। तीसरे दिन भी फिल्म ने जमकर कमाई की है। शुक्रवार कि रात नाईट शो में सबसे ज्यादा दर्शक देखे गए। बॉक्स ऑफिस पर 34.50 करोड़ की कमाई कर इसका कुल कलेक्शन 162 करोड़ के पार हो गया है।
पठान ने दुनिया भर में तीसरे ही दिन 300 करोड़ का आंकड़ा छुआ वहीं भारतीय सिनेमाघरों में भारी संख्या में लोगों की भीड़ फिल्म देखने पहुंच रही है। कयास लगाए जा रहे है कि घरेलु बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 5 दिनों में 240 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है ।