depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Stock market Sensex Closing Bell: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 44 अंक की बढ़त

फीचर्डStock market Sensex Closing Bell: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार,...

Date:

नई दिल्ली। आज गुरुवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया। दिन में एक बार बाजार लाल निशान पर पहुंच गया था। लेकिन उसके बाद शाम को कुछ मजबूती देखी गई और घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में ये लगातार तीसरे दिन है जब बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स में 44 अंकों की मामूली बढ़त

आज गुरुवार को सेंसेक्स में 44 अंकों की मामूली बढ़त बनी रही। जिसके बाद बाजार 61,319.51 अंक के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी में 20 अंकों की मजबूती आई। निफ्टी शेयर बाजार 18,035.85 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

गुरुवार को कारोबार के आखिरी समय में बाजार दिन के ऊपरी स्तरों से नीचे की ओर फिसल गया। इंट्राडे में सेंसेक्स 61,682 का लेवल छूकर नीचे पहुंच गया। रुपया डॉलर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत होकर 82.72 रुपए (अस्थायी) के स्तर पर बंद हुआ।

आखिरी सत्र में ये शेयर मजबूत

शेयर बाजार में आखिरी सत्र में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर शेयरों में बिकवाली दिखाई दी। वहीं दूसरी ओर आईटी और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों की जमकर खरीदारी हुई। जिससे इन सेक्टरों के शेयर ऊपर चढ़ गए। इससे पहले बुधवार यानी 15 फरवरी को सेंसेक्स 242 अंक मजबूत के साथ 61,275 के लेवल पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 85 अंकों की मजबूती के साथ ही 18,015 पर बंद हुआ था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Amazon ने भारत में लॉन्च किया अपना Echo Pop स्मार्ट स्पीकर

Amazon ने अपना Echo Pop स्मार्ट स्पीकर भारत में...

RBI repo rate रहेेगा स्थिर! निवेशकों की नजर नीतिगत निर्णयों पर टिकी

RBI repo rate: भारतीय रिज़र्व बैंक RBI द्वारा लगातार...

क्या आप जानते है किन जगहों कि आरती है विश्व प्रसिद्ध 

अगर आप परिवार के साथ कहीं ऐसी जगह जाना...