नई दिल्ली। आज गुरुवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया। दिन में एक बार बाजार लाल निशान पर पहुंच गया था। लेकिन उसके बाद शाम को कुछ मजबूती देखी गई और घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में ये लगातार तीसरे दिन है जब बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स में 44 अंकों की मामूली बढ़त
आज गुरुवार को सेंसेक्स में 44 अंकों की मामूली बढ़त बनी रही। जिसके बाद बाजार 61,319.51 अंक के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी में 20 अंकों की मजबूती आई। निफ्टी शेयर बाजार 18,035.85 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।
गुरुवार को कारोबार के आखिरी समय में बाजार दिन के ऊपरी स्तरों से नीचे की ओर फिसल गया। इंट्राडे में सेंसेक्स 61,682 का लेवल छूकर नीचे पहुंच गया। रुपया डॉलर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत होकर 82.72 रुपए (अस्थायी) के स्तर पर बंद हुआ।
आखिरी सत्र में ये शेयर मजबूत
शेयर बाजार में आखिरी सत्र में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर शेयरों में बिकवाली दिखाई दी। वहीं दूसरी ओर आईटी और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों की जमकर खरीदारी हुई। जिससे इन सेक्टरों के शेयर ऊपर चढ़ गए। इससे पहले बुधवार यानी 15 फरवरी को सेंसेक्स 242 अंक मजबूत के साथ 61,275 के लेवल पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 85 अंकों की मजबूती के साथ ही 18,015 पर बंद हुआ था।