नई दिल्ली। ठोस वैश्विक संकेतों के बाद आज गुरुवार 16 फरवरी को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स फिलहाल 379.54 अंकों की बढ़त के साथ 61654.63 अंकों पर है। जबकि निफ्टी 116.20 अंक बढ़त के साथ 18,132.05 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इंडिगो कंपनी के शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि अदाणी ग्रीन शेयरों में पांच प्रतिशत का उछाल दिखाई दे रहा है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स का हाल
सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में टेक महिंद्रा के शेयरों में 2.94 प्रतिशत की बढ़त दिखाई दी है। वहीं सनफार्मा, एमएंडएम रिलायंस और टीसीएस के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर हरे निशान पर आज कारोबार कर रहे हैं। अब तक के कारोबार में बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनके दाम लगातार गिर रहे हैं।