मुंबई। आज गुरुवार को ग्लोबल मंदी के बढ़ते खतरे का असर घरेलू बाजार पर दिखा है। वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 125 अंकों गिरावट के साथ 60920.20 अंकों पर खुला है। वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी का इंडेक्स 45 अंकों की कमजोरी के साथ 18119 के स्तर पर खुला। आज गुरुवार को बैंक निफ्टी 41 अंक गिरकर 42416 अंकों पर खुला।
डालर के मुकाबले रुपया भी गिरा
फिलहाल शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 से अधिक अंकों की गिरावट दिख रही है। निफ्टी भी 18100 के लेवल के नीचे कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे गिरकर 81.45 के लेवल पर पहुंच गया।
अधिकतर शेयर लाल निशान पर
सेंसेक्स के अधिकत शेयर गुरुवार को लाल निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं। सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार 19 जनवरी को बिकवाली का दबाव दिख रहा है। इस दौरान इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, सन फार्मा और एशियन पेंट्स जैसी कंपनियों के शेयरों में मजबूती दिखाई दी। वहीं दूसरी ओर कोटक महिंद्रा, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक, नेस्ले इंडिया व कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट जारी है।