नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज बुधवार 11 जनवरी 2023 को हरे निशान से शुरूआत हुई। बाजार की शुरूआत के चंद मिनटों बाद ही दबाव दिखना शुरू हुआ और सेंसेक्स 200 अंकों तक फिसल गया।
बुधवार को सेंसेक्स 19 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 60134 अंक और निफ्टी 10 अंक ऊपर 17924 पर खुला। जबकि बैंक निफ्टी ने 42071 के लेवल पर कारोबार की शुरूआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट दिखाई दी। टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इन्फोसिस और मारुति जैसी कंपनियों के शेयरों में आज मजबूती दिखाई दे रही है।
वहीं एयरटेल के शेयरों में 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर अदाणी विल्मार के शेयरों में 3 प्रतिशत का उछाल आया है। आज कारोबारी सत्र की गिरावट के बाद से निवेशकों ने हाथ पीछे खींच लिए हैं। वहीं शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि दिन में बाजार में तेजी आ सकती है। जिसका असर आटो सेक्टर के शेयरों पर पड़ेगा।