depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

सेंसेक्स में तीन सौ अंकों से ज़्यादा की तेज़ी

बिज़नेससेंसेक्स में तीन सौ अंकों से ज़्यादा की तेज़ी

Date:


सेंसेक्स में तीन सौ अंकों से ज़्यादा की तेज़ी

मुंबई: सेंसेक्स पर सभी फाइनेंशियल स्टॉक्स में तेजी रही और बजाज फाइनेंस में 7.29 फीसदी का उछाल आया. इसके अलावा एसबीआई के शेयर भी 2.56 मजबूत हुए. ऑटो सेक्टर में बिकवाली के चलते बाजार एक बार फिर रिकॉर्ड लेवल पर नहीं पहुंच सका.

कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स और निफ्टी 50 तेजी के साथ बंद हुए. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,143.90 प्वाइंट पर खुला था और 52,346.35 प्वाइंट तक पहुंचा था. इसके बाद सेंसेक्स में कारोबार बंद होने पर यह 0.69 फीसदी यानी 358.83 प्वाइंट की तेजी के साथ 52,300.47 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर आज 23 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 7 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर आज सभी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही.

निफ्टी 50 की बात करें तो यह 0.65 फीसदी यानी 102.40 प्वाइंट की तेजी के साथ 15,737.75 पर बंद हुआ. निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनजर्व और एसबीआईएन समेत 34 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 15 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए और 1 स्टॉक में कोई बदलाव नहीं रहा.

बीएसई सेंसेक्स पर आज के कारोबारी दिन में फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी रही. सबसे अधिक खरीदारी बजाज फाइनेंस और बजाज फिनजर्व के शेयरों में रही. बजाज फाइनेंस 7.29 फीसदी की तेजी के साथ 6087.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ. बजाज फाइनेंस के बाद सेंसेक्स पर बजाज फिनजर्व और एसबीआईएन में सबसे अधिक खरीदारी रही. बजाज फिनजर्व 3.75 फीसदी की तेजी के साथ 11,991.60 रुपये और एसबीआईएन 2.56 फीसदी की तेजी के साथ 432.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक बिकवाली बजाज ऑटो और मारुति के शेयरों में रही. बजाज ऑटो 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 4184 रुपये और मारुति 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 7199.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद इसके बाद एचसीएलटेक 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 968.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

एक और भाजपा प्रत्याशी का चुनाव लड़ने से इंकार, इसबार गुजरात से आया नाम

भाजपा से लोकसभा चुनाव का टिकट पाकर चुनाव लड़ने...

मेरठ से अरुण गोविल: मिलेगी जीत या टूटेगा वर्चस्व

अमित बिश्नोईलगातार तीन बार से किसी एक सीट पर...

इलेक्टोरल बांड ने भाजपा की बैंड बजा दी, सीतापुर जेल में आज़म से मिले अखिलेश

समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज सीतापुर जेल जाकर...