depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

UP Education: मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में सीसीटीवी होगा अनिवार्य, जारी किया गया आदेश

एजुकेशनUP Education: मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में सीसीटीवी होगा अनिवार्य, जारी किया...

Date:

इस बार मदरसा बोर्ड ने अपनी परीक्षाओं को निष्पक्ष और स्वच्छ कराने के लिये कमर कस ली है, जहाँ इन परीक्षाओं के लिये सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी अनिवार्य कर दिया गया है। बता दें कि मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 14 मई से 23 मई के बीच में संचालित की जायेंगी, इस परीक्षा में मुंशी-मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं संपन्न होनी है।

वहीं इसके बाबत मदरसा बोर्ड ने जानकारी देते हुये बताया कि मुंशी-मौलवी, आलिम आदि की परीक्षा  के लिये प्रदेश भर से 1,62672 लोंगो का रजिस्ट्रेशन हुआ है, बोर्ड ने इन परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के लिये कमर कस ली है, जिसकी तैयारियां युद्धस्तर पर हैं। वहीं इन परीक्षाओं को दो पालियों में आयोजित किया जायेगा, जिसमें सुबह 8 से 11 बजे प्रथम पाली और 2 से 5 बजे तक द्वितीय पाली के लिये निर्धारित किया गया है।

इसके साथ ही आज सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये गये हैं, साथ ही इन परीक्षाओं की निगरानी के लिये उड़नदस्तों का गठन किया जायेगा, जोकि केंद्रों का औचक निरीक्षण कर सकेंगे। इसके साथ ही इस बार के पाठ्यक्रम में विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी आदि विषयों को अनिवार्य विषय बनाकर संशोधित करके जोड़ा गया था, जिसके लिये दिशा-निर्देश पहले ही जारी किये जा चुके हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मेरे भाई जैसा सांसद आपको नहीं मिलेगा, प्रियंका

कांग्रेस महासचिव और राहुल गाँधी की बहन प्रियंका गाँधी...

ऊपर जाऊं या नीचे, तय नहीं कर पा रहा है शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाज़ार में चुनावी नतीजों को लेकर असमंजस...