लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। दोपहर तक मत प्रतिशत का जो रुझान चल रहा था उसको देखते हुए कहा जा रहा था कि लखनऊ छोड़कर शेष 13 सीटों पर मत प्रतिशत 60-65 प्रतिशत तक जा सकता है लेकिन शाम 5 बजे तक का जो आंकड़ा चुनाव आयोग ने जारी किया है वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और 55.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इन 14 सीटों में सिर्फ बाराबंकी, झाँसी और मोहनलालगंज सीट पर 60 प्रतिशत से ऊपर मतदान दर्ज किया गया.
आज के मतदान में बाराबंकी ने शुरू से ही बढ़त बनाये रखी और 64. 86 प्रतिशत पोलिंग दर्ज हुई जो कि सबसे अधिक रही, दुसरे नंबर पर झाँसी सीट रही जहाँ 61. 18 प्रतिशत मतदान हुआ वहीँ मोहनलाल गंज में 60.10 प्रतिशत लोगों घरों से बाहर निकलकर वोट दिया। बाराबंकी और मोहनलाल गंज जोकि लखनऊ से जुडी हुई सीटें है लेकिन लखनऊ में सबसे कम पोलिंग हुई. नवाबों की नगरी में आधे वोटर भी घरों से बाहर नहीं निकले और तपती धूप की जगह घरों में ही रहना पसंद किया. लखनऊ में सिर्फ 49.88 प्रतिशत वोटिंग दर्ज हुई.
अमेठी और रायबरेली जिनपर लोगों की सबसे ज़्यादा निगाहें थीं और लोग उम्मीद लगा रहे थे कि यहाँ पर जमकर वोटिंग होगी लेकिन ऐसा देखा नहीं गया. अमेठी में जहाँ 52.68 प्रतिशत और रे बरेली में 56.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. दूसरी सीटों की बात करें तो बाँदा में 57.38, फैज़ाबाद में 57.36, फतेहपुर में 54.56, गोण्डा में 50.21, हमीरपुर में 57. 83, जालौन में 53.73, झाँसी में 61.18, कैसरगंज में 53.92, कौशाम्बी में 50.65 प्रतिशत पोलिंग दर्ज हुई है.