depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

यूपी में बम्पर पोलिंग, एक बजे तक करीब 40% मतदान

उत्तर प्रदेशयूपी में बम्पर पोलिंग, एक बजे तक करीब 40% मतदान

Date:

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर जमकर मतदान हो रहा है, पहले 6 घंटों में ही पतदान का प्रतिशत 39.55 हो गया है. मतदान का जो रुझान दिखाई दे रहा उसके मुताबिक इस चरण में यूपी में अबतक हुए सभी चरणों में सबसे ज़्यादा पोलिंग परसेंटेज होने की सम्भावना है. शदीद गर्मी होने के बावजूद हर उम्र के लोग वोट देने के लिए घरों से बाहर निकले हैं. चुनाव आयोग ने दोपहर एक बजे तक जो आंकड़े जारी किये हैं उनके हिसाब से जहाँ बाराबंकी ज़िले में बम्पर वोटिंग हो रही हैं वहीँ राजधानी लखनऊ के लोग वोट डालने के मामले में सबसे पीछे नज़र आ रहे हैं. बाराबंकी में अबतक लगभग 45 प्रतिशत मतदान हो चूका है वहीँ लखनऊ में सिर्फ 33.50 प्रतिशत वोट कम पड़ा है यानि बाराबंकी से 10 प्रतिशत से ज़्यादा कम.

यूपी की जिन 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहन उनमें से 6 सीटों पर अबतक 40 सीटों से ज़्यादा पोलिंग हो चुकी है, इनमें बाँदा, बाराबंकी, फैज़ाबाद, हमीरपुर, झाँसी और मोहनलालगंज की सीटें शामिल हैं. अमेठी में 38 प्रतिशत से ज़्यादा और रायबरेली में 39 प्रतिशत से ज़्यादा पोलिंग हो चुकी है। बृजभूषण शरण सिंह की जहाँ इस बार उनकी जगह उनके बेटे को भाजपा ने टिकट दिया है कम पोलिंग के मामले में दुसरे नंबर पर है, यहाँ पर अबतक 36.67 प्रतिशत मतदान हुआ है.

सीटवार बात करें तो अमेठी में 38.21, बाँदा में 40.20, बाराबंकी में 44.77, फैज़ाबाद में 40.77, फतेहपुर में 39. 85, हमीरपुर में 40.71, जालौन में 39.50, झाँसी में 43. 61, कैसरगंज में 38. 50, कौशाम्बी में 36.25, मोहनलाल गंज में 41. 43 और रायबरेली में 39.69 प्रतिशत मतदान हो चूका है. अभी पांच घंटे का मतदान और बाकी है ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि इस चरण में मतदान का प्रतिशत 70 या उससे भी ज़्यादा जा सकता है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सेंसेक्स में 600 अंकों से ज़्यादा की गिरावट

अमेरिकी टैरिफ नीतियों को लेकर नई चिंताओं के चलते...

AAP की हार के लिए कांग्रेस ज़िम्मेदार नहीं: श्रीनेत

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान शनिवार को...

स्मिथ ने जड़ा 36वां टेस्ट शतक, द्रविड़ की बराबरी पर पहुंचे

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गॉल में चल रहे...