depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

G20 Summit: क्रिप्टोकरेंसी, क्लाइमेट फाइनेंसिंग मुद्दों पर होगी चर्चा; पढ़े रिपोर्ट

इंटरनेशनलG20 Summit: क्रिप्टोकरेंसी, क्लाइमेट फाइनेंसिंग मुद्दों पर होगी चर्चा; पढ़े रिपोर्ट

Date:

G20 Summit: कल 9 सितंबर से जी20 के सभी देखों के सदस्य विश्व के गंभीर मुद्दों पर बात करेंगे। बातचीत के दौरान आपसी सहमति बनाएंगे। जिसमें सबसे अहम मुद्दा क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ग्लोबल फ्रेमवर्क बनाने को लेकर है। इसके अलावा और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

भारत का फोकस

भारत की अध्यक्षता में कल 9 सितंबर से से G20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें विश्व के देशों से आए प्रमुख नेताओं के बीच वैश्विक मुद्दों पर बातचीत होगी। इस दौरान भारत का फोकस, क्रिप्टोकरेंसी रेगुलेशन, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, बहुपक्षीय डेवलपमेंट बैंक रिफॉर्म, क्लाइमेट फाइनेंसिंग, संकट ग्रस्त देशों को कर्ज पर राहत देने के लिए फ्रेमवर्क तैयार करने के अलावा ग्लोबल वैल्यू चेन में सुधार जैसे मुद्दों पर होगा। रूस-यूक्रेन युद्ध और उसके बाद वैश्विक खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा को लेकर जी20 में चर्चा होने की उम्मीद है। नई दिल्ली में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में ‘G20 बाली समिट’ की तरह एक प्रेसिडेंशियल समरी मिलने की उम्मीद है। भारत की तरफ से अगले शिखर सम्मेलन के host brazil को G20 की कमान सौंपने के साथ आयोजन का समापन होगा।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग मौजूद नहीं

दिल्ली पहुंचने वाले ग्लोबल लीडर्स की सूची में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग मौजूद नहीं हैं। हालांकि इन देशों के प्रतिनिधि जी20 समिट में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। रूस-यूक्रेन संकट जारी रहने के दौरान अग्रणी देशों की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। जी20 बैठक के दौरान विभिन्न देशों की राय में भिन्नता देखने को मिल सकती है।

मराकेश, मोरक्को में चौथी और अंतिम FMCBG Meeting पर समाप्त

जी 20 की अध्यक्षता आधिकारिक तौर पर मराकेश, मोरक्को में चौथी और अंतिम FMCBG Meeting पर समाप्त होगी। जहां MDB
reform और उनकी Loan क्षमताओं के विस्तार पर Expert group report पर चर्चा होगी। ‘multilateral development bank पूंजी पर्याप्तता फ्रेमवर्क’ ने प्रस्तावित किया कि अगले 10 सालों में MDB द्वारा 200 billion dollars की अतिरिक्त उधार क्षमता उपलब्ध कराई जा सकती है।

बशर्ते नेता इस पर हस्ताक्षर करें

अन्य परिणामों के अलावा बात करें तो अगस्त में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में trade ministers की बैठक में ‘जयपुर कॉल फॉर एक्शन’ की स्थापना पर सहमति हुई। इसमें MSMEs की सहायता के उद्देश्य से सूचना का एक database बनाना शामिल है। Trade and Investment Group ने global value chain की mapping करने और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के digitalization के लिए सिद्धांत निर्धारित करने का निर्णय लिया। शेरपा ट्रैक के संदर्भ में, G20 समूह में भारत, अफ्रीकी संघ (55 देशों का एक समूह) को G20 के सदस्य के रूप में शामिल करवा सकता है। बशर्ते नेता इस पर हस्ताक्षर करें।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बढ़त में खुले बाज़ार

अन्य एशियाई बाजारों के अनुरूप भारतीय इक्विटी बेंचमार्क 30-पैक...

ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर को जीएसटी से नहीं मिलेगी राहत

ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां सितंबर 2022 से कई पूर्वव्यापी कर...

अमेठी में लगे रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर

नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ अमेठी से अबतक कांग्रेस पार्टी...

प्रियंका ने पीएम मोदी को बताया मंहगाई मैन

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शनिवार को दावा किया...