बिहार में राजद और कांग्रेस के बीच सीटों का समझौता फाइनल हो गया है और इस समझौते के तहत कांग्रेस पार्टी को 9 सीटें मिली हुई हैं, हालाँकि वो 11 सीटों की मांग कर रही थी जिसमें पूर्णिया सीट भी शामिल थी जिसपर कांग्रेस पार्टी में नए नए शामिल हुए पप्पू यादव चुनाव लड़ने का मन बनाये हुए थे लेकिन राजद ने आज उनके अरमानों पर उस समय पानी फेर दिया जब जदयू छोड़कर राजद ज्वाइन करने वाली बीमा भारती को उम्मीदवार घोषित कर दिया। राजद ने कांग्रेस की 11 सीटों की बात भी नहीं मानी मजबूरन कांग्रेस पार्टी को राजद के आगे हार माननी पड़ी।
समझौते के तहत दोनों पार्टियों के बीच 8 सीटों कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, समस्तीपुर, मुज्जफरपुर, बेतिया, पटना साहिब और सासाराम पर सहमति बन चुकी है और 9वीं सीट के लिए शिवहर या महराजगंज पर बात चल रही है, दोनों में से कोई एक सीट कांग्रेस पार्टी को मिलेगी.
इंडिया गठबंधन के बीच बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर अब सीट शेयरिंग का फॉर्मूला पूरी तरह से फाइनल हो चुका है. एक दिन पहले ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि इंडिया गठबंधन के बीच जल्द ही सीटों को फाइनल कर लिया जाएगा.तेजस्वी ने सीटों के बंटवारे को लेकर किसी भी तरह के विवाद से इनकार किया था. बता दें कि बिहार में इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों के बीच समझौता हुआ है.