देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक की ओर से डेबिट कार्ड पर लगने वाले एनुअल चार्ज में इज़ाफ़ा किया गया है। SBI की वेबसाइट के मुताबिक नए चार्ज एक अप्रैल से लागू हो जाएंगे।
नए चार्ज इस तरह लगाए गए हैं :
SBI क्लासिक/सिल्वर/ग्लोबल/कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड पर 200 रुपये + GST की एनुअल फीस का भुगतान करना होगा। इस शृंखला पर पहले चार्ज 125 + GST था।
SBI युवा/गोल्ड/कोम्बो डेबिट कार्ड/माई कार्ड (इमेज कार्ड) पर 250 रुपये + GST की एनुअल फीस का भुगतान करना होगा जो पहले 175 + GST थी। SBI प्लेटिनम डेबिट कार्ड पर अब 325 रुपये + GST की एनुअल फीस का भुगतान करना होगा। इस डेबिट कार्ड पर पहले यह चार्ज 250 + GST था।
SBI प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड पर 350 + GST के एनुअल चार्ज की जगह अब 425 रुपये + GST हो गया है. डेबिट कार्ड पर बैंक द्वारा वसूली जाने वाली एनुअल फीस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है। जैसे आपके पास प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड है तो अब आपको 425 + 76.5 (18% GST) यानि 501.5 रुपये का भुगतान करना होगा। SBI ने क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बड़ा बदलाव किया गया है। अब SBI क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान करने पर reward points नहीं मिलेंगे।