समाजवादी पार्टी के अगले लोकसभा चुनाव में 50 सीटें जीतने के लक्ष्य पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सपा ने जो फीगर दी है उसमें आप 5 को हटा दीजिये । यानि कि भाजपा नेता का कहना है कि आम चुनाव में सपा निल बटे सन्नाटा रहेगी. बता दें कि भाजपा ने 2024 के चुनाव के लिए मिशन 80 की घोषणा की हुई है. केशव प्रसाद मौर्य कानपूर बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे.
सपा को मिलेंगी जीरो सीटें
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 50 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और मेरा मानना है कि उनकी जीरो सीट आएगी. मौर्या ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 60 सालों तक देश में राज किया लेकिन अब बारी भाजपा की है इसलिए विपक्ष केंद्र में वापसी का सपना देखना बंद कर दे. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश मोदी जी के सुरक्षित हाथों में है. पहले जहाँ जम्मू-कश्मीर में तिरंगा फहराने की इजाजत लेनी पड़ती थी लेकिन अब किसी चीज की इजाजत नहीं लेनी पड़ती और ये सब वहां से धारा 370 हटाने के बाद से हुआ है.
2019 से बदतर होगी कांग्रेस की हालत
केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गाँधी और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह 2019 में कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी की जो हालत हुई थी, 2024 में उससे बुरी हालत होगी। राहुल गाँधी कांग्रेस पार्टी की नैया पूरी तरह डुबोने की तैयारी कर रहे हैं , जिस तरह वो विदेशों में जाकर देश का अपमान कर रहे हैं , अगले चुनाव में देश की जनता कांग्रेस पार्टी का पूरी तरह सफाया करने वाली है. केशव मौर्या ने कहा कि भाजपा गठबंधन इसबार 400 से ज़्यादा सीटें जीतेगी।