depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Inverst in Silver: चांदी में निवेश से मिलेगा रिकार्ड मुनाफा! तेजी से बढ़ रहे दाम

बिज़नेसInverst in Silver: चांदी में निवेश से मिलेगा रिकार्ड मुनाफा! तेजी से...

Date:

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में एक तरफ जहां सोने की कीमत ऑल टाइम हाई पर हैं। वहीं चांदी silver भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। चांदी की बढ़ी चमक के मद्देनजर आम निवेशक इस कीमती मेटल में निवेश को लेकर उत्सुक दिख रहे हैं। सिल्वर ईटीएफ (silver ETF) की लॉन्चिंग ने भी इस मेटल में निवेश को लेकर लोगों के उत्साह को बढ़ाया है।

कई कंपनियां उतरी सिल्वर ईटीएफ बाजार में 

पिछले साल से लेकर अभी तक 8 एसेट मैनेजमेंट कंपनियां सिल्वर ईटीएफ या सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड (FoF) बाजार में उतार चुकी हैं। लेकिन क्योंकि सोने के मुकाबले चांदी की कीमतों में आम तौर पर ज्यादा वोलैटिलिटी होती है, आम निवेशक इस मेटल में निवेश को लेकर ऊहापोह में होते हैं।

एमसीएक्स में चांदी रिकार्ड दर पर 

फिलहाल एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट 75,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। पिछले दिनों इसने 14 अप्रैल को 77,549 का हाई बनाया था। जबकि 77,949 सिल्वर का ऑल टाइम हाई है, जिसे इसने अगस्त 2020 में बनाया था।
अगस्त 2022 के स्तर से सिल्वर की कीमतों में तकरीबन 50 फीसदी का इजाफा हुआ है। अगस्त 2022 में सिल्वर की कीमत 51,857 रुपये प्रति किलोग्राम तक नीचे गई थी। पिछले एक महीने, तीन महीने, 6 महीने और एक साल में सिल्वर ने क्रमश: 13 फीसदी, 9 फीसदी, 37 फीसदी और 9.63 फीसदी, जबकि इस साल अब तक (YTD) 9 फीसदी, का रिटर्न दिया है।

अगस्त 2022 के बाद आई कीमतों में तेजी 

अगस्त 2022 के बाद से कीमतों में आई तेजी की कई वजह हैं। केडिया कमोडिटी के अजय केडिया के मुताबिक डॉलर इंडेक्स US Dollar Index में कमजोरी, यूएस में इंटरेस्ट रेट में और कटौती की क्षीण होती संभावना, इंडस्ट्रियल डिमांड में आ रही तेजी, इन्वेंट्री में गिरावट के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर रिसेशन और इन्फ्लेशन जैसी दोहरी चुनौतियां सिल्वर की कीमतों में तेजी के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं।
इस साल अभी तक यूएस डॉलर इंडेक्स 1.54 फीसदी कमजोर हुआ है। जबकि इलेक्ट्रिक वाहन, सोलर और 5जी जैसे नए दौर के उद्योगों में सिल्वर की इस समय भारी मांग निकल रही है। साथ ही ज्वैलरी और इन्वेस्टमेंट डिमांड में भी तेजी देखी जा रही है।

2021 की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक मांग 

सिल्वर इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के अनुसार 2022 में सिल्वर की मांग बढ़कर 1.24 बिलियन औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। जो 2021 की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा थी। वहीं उत्पादन यानी सिल्वर की माइनिंग में महज 2 फीसदी की बढोतरी रही। 
परिणामस्वरूप 2022 में सप्लाई में कमी यानी सप्लाई डेफिसिट बढ़कर 237.7 मिलियन औंस के उच्चतम स्तर तक चली गई। इंस्टीट्यूट का अनुमान है कि वर्ष 2023 में भी 142.1 मिलियन औंस का सप्लाई डेफिसिट रह सकता है।
हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत फिलहाल अपने ऑल टाइम हाई से काफी नीचे है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत अभी 25 डॉलर प्रति औंस के आस-पास है जबकि 2011 में इसने 49.81 डॉलर प्रति औंस का हाई बनाया था। 2011 में चांदी की कीमत घरेलू बाजार में 73,600 की ऊंचाई तक गई थी।

ये कंपनियां ईटीएफ में कर रही निवेश 

घरेलू बाजार में अब तक आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, डीएसपी म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एडलवाइस म्यूचुअल फंड और कोटक म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ईटीएफ/FoF शुरू किया है। इस बीच यूटीआई म्यूचुअल फंड के सिल्वर ईटीएफ FoF का एनएफओ 19 अप्रैल को ही बंद हुआ है। एसेट मैनेजमेंट कंपनियां सिल्वर FoF के तहत सिल्वर ईटीएफ में निवेश करते हैं। हालांकि सिल्वर ETF देश में अभी शुरुआती स्टेज में है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related