Income tax raid: देश के बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान लधानी ग्रुप के दिल्ली और यूपी स्थित प्रतिष्ठानों पर आज आयकर विभाग ने छापा मारा। आगरा आगरा के लाजपत कुंज के बी ब्लाक स्थित कोठी नंबर 9 में कोका कोला कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर गुलाब चंद लधानी रहते हैं। आज शुक्रवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने यहां पर बड़ी कार्रवाई की। ये कार्रवाई दिल्ली से संचालित है। आयकर विभाग ने आज लधानी ग्रुप के कई ठिकानों पर देशभर में एक साथ छापेमारी की है।
ताजनगरी के लाजपत कुंज में शक्रवार सुबह पहुंची आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने यहां बी ब्लॉक स्थित कोटी नंबर-9 में कोका कोला कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर, फ्रेंचाइजी और बॉटलर गुलाब चंद लधानी के आवास पर छापा मारा। इस दौरान पर पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। ऐसी जानकारी है कि आयककर विभाग कि इस कार्रवाई को दिल्ली से संचालित किया जा रहा है। यह छापेमार कार्रवाई देशभर के कई ठिकानों पर एक साथ हो रही है। जैसे ही आयकर टीम कोठी पहुंची तो इसकी जानकारी पर लोगों में उत्सुकता रही कि आखिर छापा किस कारण से मारा गया है।
बता दें कि आगरा के लाजपत कुंज स्थित आवास, होटल, बोटलिंग और आइस्क्रीम प्लांट सहित आठ स्थानों पर आयकर विभाग की टीमों ने छापेमार कार्रवाई शुरू की है। आयकर टीम कोठी के अंदर गेट बंद करके कार्रवाई कर रही है। जैसे ही अधिकारी और पुलिस कोका कोला डिस्ट्रीब्यूटर गुलाब चंद्र लधानी की कोठी पर पहुंचे तो टीम ने कोठी को घेर लिया। कोठी के भीतर मौजूद किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया गया। वहीं किसी को अंदर नहीं आने दिया गया है। इस दौरान टीम के साथ आगरा के आधा दर्जन आयकर अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि कोका कोला जैसा शीतल पेय बनाने वाली कंपनी वृंदावन बेवरेजेस पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के लिए आयकर टीमें 15 गाड़ियों के काफिले के साथ दिल्ली से पहुंची। है। इस बीच फैक्टरी के गेट बंद कराए गए। साथ ही फैक्टरी कर्मचारियों को गेट के बाहर रोका गया। हालांकि छापेमारी किस कारण से की जा रही है। टीम को अभी तक क्या मिला है। इससे संबंधित कोई भी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।