मणिपुर। राज्य के मोइरांग में गुरुवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है। इससे पहले मंगलवार रात और बुधवार की शाम को राजधानी दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।
मणिपुर मोइरांग में गुरुवार शाम 6.51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है। भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अधिकांश लोगों को भूकंप के झटकों के बारे मेें पता नहीं चला।
बताया जाता है कि भूकंप के झटके काफी कम तीव्रता के थे। जिस कारण से लोग इसको महसूस नहीं कर पाए। लेकिन जब अन्य लोगों से उनको पता लगा तो अपने घरों से बाहर निकल आए। बता दें कि इन दिनों भूकंप की घटनाएं देश में तेजी से बढ़ रही है। इससे पहले मंगलवार की रात उत्तरी भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इसके बाद बुधवार शाम भी दिल्ली में 2.5 की तीव्रता का भूकंप आया था।
30 सेंकेड तक लगे भूकंप के झटके
मंगलवार 21 मार्च को उत्तरी भारत के कई राज्यों में रात में भूकंप आया था। जिसमें दिल्ली सहित बड़े हिस्से में 30 सेकेंड तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। मंगलवार को आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था। इस दौरान तीव्रता 6.6 मापी गई थी। भूकंप के कारण पाकिस्तान और अफगानिस्तान में कुल मिलाकर लगभग 25 लोगों की मौत हुई और कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हुई। भारत में किसी तरह के जानमाल की कोई हानि नहीं हुई थी।