depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

आईपीएल के लिए सर्जरी से बच रहे हैं श्रेयस अय्यर

फीचर्डआईपीएल के लिए सर्जरी से बच रहे हैं श्रेयस अय्यर

Date:

टीम इंडिया के मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर इन दिनों टीम से बाहर हैं, कारण है उनकी कमर की चोट जो बार बार उबर कर सामने आती रहती है और उन्हें मैदान से बाहर करती रहती है. श्रेयस इस समय NCA में हैं और रिहैब कर रहे हैं. उनकी जगह पर सूर्यकुमार को मौके दिए जा रहे हैं और वो शून्य पर शून्य बनाते जा रहे हैं. टीम इंडिया को मिडिल आर्डर में एक टिकाऊ बल्लेबाज़ की सख्त ज़रुरत है. ऐसे में श्रेयस को लेकर एक खबर जो सामने आ रही है वो बड़ी खतरनाक सोच वाली है, इस सोच ने वेस्टइंडीज टीम का बेडा गर्क करके रख दिया क्योंकि लीग क्रिकेट की चमक दमक ने बहुत से कैरेबियाई खिलाड़ियों को नेशनल टीम से दूर कर दिया। खबर के मुताबिक श्रेयस डॉक्टरों की सलाह के बावजूद अपनी सर्जरी से बच रहे हैं और कोशिश कर रहे है कि वो आईपीएल में खेले।

आईपीएल के लिए कैरियर दांव पर लगाने को तैयार

ये एक ऐसी खबर है जो बड़ी चिंताजनक है, जो इस बात को दर्शाती है कि लीग क्रिकेट राष्ट्रीय टीमों के लिए कितनी बड़ी चुनौती बनती जा रही है. इन लीग्स में खेलने के लिए खिलाड़ी अपनी चोट की भी नहीं परवाह कर रहे हैं और कैरियर को भी रिस्क में डालने को तैयार है. श्रेयस अय्यर को बोर्ड NCA दोनों ने सर्जरी की सलाह दी है. श्रेयस की तो अबतक सर्जरी हो भी चुकी होती लेकिन वो टालमटोल में लगे हुए हैं। जबकि इसी चोट के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट और तीनों ODI मैचों से बाहर होना पड़ा था, उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए तो उन्हें पूरे आईपीएल और WTC फाइनल से भी बाहर माना जा रहा है.

बिना सर्जरी ठीक होना चाहते हैं अय्यर

वही एक रिपोर्ट की माने तो श्रेयस अय्यर सर्जरी कराने को अभी तैयार नहीं हैं। श्रेयस अभी और देखना चाहते हैं कि कुछ दिन रिहैब और NCA में आराम का क्या फायदा निकलता है, क्या वो इस काबिल हो सकते हैं कि आईपीएल में KKR के लिए खेल सकें। वो देखना चाहते हैं कि क्या उनकी चोट बिना सर्जरी के भी ठीक हो सकती है. हालाँकि ये तय माना जा रहा है कि श्रेयस सर्जरी से बच नहीं सकते, उन्हें देर सावेर सर्जरी करानी ही पड़ेगी। इसमें जितनी देर होगी परेशानी और बढ़ेगी। जसप्रीत बुमराह का मामला इसकी ताज़ा मिसाल है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे उमर अब्दुल्लाह, फ़ारूक़ का एलान

हरियाणा में भाजपा को भले ही एक अप्रत्यशित कामयाबी...

एक और रेल हादसा: तमिलनाडु में खड़ी मालगाड़ी से यात्री ट्रेन टकराई

तमिलनाडु में शुक्रवार को रात करीब साढ़े आठ बजे...

अर्थशास्त्रियों ने कहा, रुपया पतला होना चिंता की बात नहीं

रुपये के हाल के अवमूल्यन पर उठ रही चिंताओं...