अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा अयोध्या को कुछ लोगों ने अपने निजी फायदे का शिकार बनाने की कोशिश की थी लेकिन अब अयोध्या इन हाथों से मुक्त हो चुकी है. कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के अयोध्या के कार्यक्रम को पॉलिटिकल इवेंट बताने वाले आरोप पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पलटवार किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को इस तरह का राजनीतिक समारोह करने से किसने रोका था. कांग्रेस ने 1947 से एक लंबे समय तक देश में सरकार चलाई है, उसने ऐसा कोई इवेंट क्यों नहीं किया. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राहुल गाँधी 2004 से सांसद हैं, पीछे से सरकार चलाते आए हैं, राहुल जी ने ऐसा कोई इवेंट क्यों नहीं कर लिया. उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी हमेशा से भारत के संविधान का अपमान करने वाले इवेंट ही करते आए हैं.
एक टीवी चैनल पर दिए गए साक्षात्कार में इस सवाल पर कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि चुनाव करीब है इसलिए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जल्दबाजी की जा रही है सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस को इस कार्यक्रम में आने से किसने रोका है. मुख्यमंत्री ने आइना दिखाते हुए कहा, क्या यह है सच नहीं है कि 1989 में कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत अयोध्या से ही की थी. क्या इसमें सच्चाई नहीं है कि कांग्रेस एक तरफ तो हिंदुओं को बेवकूफ बनाती है और दूसरी ओर मुस्लिम वोटबैंक से मोह भी नहीं छोड़ा पा रही. उन्होंने कहा कि हमने कभी भी इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की. अयोध्या में हुए परिवर्तन पर सीएम ने कहा आज से 10 साल पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि इस शहर में इतना विकास होगा. उन्होंने कहा कि जिस सरयू नदी पर पहले की सरकारें गोलियां चलवाती थीं, आज हमने वहां क्रूज चलवा दिया..