प्रयागराज। अतीक और अशरफ के शवों को ले जाने के लिए पोस्टमार्टम हाउस के बाहर एम्बुलेंस लगी हुई है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को कसारी-मसारी कब्रिस्तान ले जाया जाएगा। कब्र खोदने वाले जानू खान ने बताया कि साढ़े 7 फीट लंबी और 3 फीट चौड़ी कब्र खुदेगी। मोहल्ले के लोग आए थे की कब्र खोदनी हैं, बाकी उनके परिवार का कोई नहीं आया था।
अतीक अहमद और अशरफ का पोस्टमार्टम शुरू
अतीक अहमद और खालिद अजीम उर्फ अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। पांच डॉक्टरों का पैनल मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम कर रहा है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। आज शाम दोनों माफिया भाइयों कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
सजायाफ्ता माफिया पर अतीक अहमद की हत्या की साजिश रचने का शक
पुलिस सूत्रों की मानें तो एक सजायाफ्ता माफिया पर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की साजिश रचने का शक है। वह अभी जेल में बंद है। ऐसा शक है कि इसी माफिया के गुर्गों ने शूटर्स को हथियार मुहैया करवाया था। शूटर्स से पूछताछ में ऐसे संकेत मिल रहे हैं। उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक हत्याकांड का प्लान बनाया था। इसी माफिया ने हत्याकांड के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया करवाया था।
तीनों शूटरों के खिलाफ शाहगंज थाने में FIR
प्रयागराज के शाहगंज थाने में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों आरोपितों बांदा के रहने वाले लवलेश तिवारी, हमीरपुर निवासी सनी सिंह और कासगंज के रहने वाले अरुण मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई।