प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने कर्नाटक के दौरे पर एक रोड शो के बाद एक सरकारी आयोजन में कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी मोदी की कब्र खोदने की बात कर रहे हैं लेकिन इन्हें पता नहीं है कि देश की करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद मोदी का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कि कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने में व्यस्त है और मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे बनाने में व्यस्त है, जीवन आसान बनाने में व्यस्त है। बता दें कि कर्नाटक में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
कांग्रेस ने गरीबों का जीवन तबाह किया
मैसुरू-कुशलनगर फोरलेन का शिलान्यासकरते हुए प्रधानमंत्री ने कहा ये सभी प्रोजेक्ट्स इस क्षेत्र में सबका विकास को और गति देंगे, समृद्धि के रास्ते खोलेंगे। प्रधनमंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर अपने साथ सुविधा के साथ रोजगार भी लाता है, निवेश और कमाई के साधन लाता है। उन्होंने कहा कि बीते बरसों में कर्नाटक में सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हाई-वे से जुड़े प्रोजेक्ट्स में पूंजी निवेश किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले केंद्र की कांग्रेस सरकार ने गरीब परिवारों को तबाह करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। जो पैसा गरीब के विकास के लिए था, उसका हजारों-करोड़ रुपये कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था। कांग्रेस को कभी करीब के दुख-दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है।
214 में गरीब का दुख-दर्द समझने वाली सरकार बनी
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में जब आपने मुझे वोट देकर सेवा का मौका दिया तो देश में गरीब का दुख-दर्द समझने वाली संवेदनशील सरकार बनी। इसके बाद भाजपा की केंद्र सरकार ने पूरी ईमानदारी से गरीब की सेवा करने का प्रयास किया। गरीब के जीवन से मुश्किल कम करने का लगातार प्रयास किया। भाजपा सरकार की बीते 9 वर्षों की योजनाओं से करोड़ों गरीबों का जीवन आसान हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में गरीबों को सरकारी सुविधाओं के लिए चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब गरीब के पास जाकर सरकार उन्हें यह सुविधाएं दे रही है। हमारे देश में दशकों से सिंचाई के जो प्रोजेक्ट्स लटके थे उसे भी तेजी से पूरे कर रहे हैं।