Uttarakhand News: उत्तराखंड के खटीमा जिले में दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने सभी शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बारे में पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया। आज सुबह मृतकों के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। जहां कोहराम मच गया।
पुलिस के मुताबिक खटीमा में देर रात तेज रफ्तार कार शारदा नदी में जा गिरी। दर्दनाक हादसे में चालक, महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार काफी देर तक नदी में ही पड़ी रही। पुलिस को घटना की जानकारी देरी से मिली।
खटीमा ऊधम सिंह नगर जिले में देर रात अनियंत्रित होकर एक कार शारदा नदी में गिरकर डूब गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से कार निकालकर शवों को उससे निकाला बाहर। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में रखा है। हादसे में मरने वालों की पहचान ज्योति, द्रोपदी, सोनू, दीपिका और कार चालक मोहन सिंह के रूप में हुई हैं।
Uttarakhand News: शारदा नदी में गिरी कार, महिला सहित पांच लोगों की मौत
Date: