ODI World Cup भारत में होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने से पाकिस्तान इनकार कर सकता है। हालांकि अभी तक पाकिस्तान की तरह से इस बारे में किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस बारे में ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB से भारत टीम भेजने के लिए आश्वासन मांगा है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष और CEO इस आश्वासन के लिए अभी लाहौर में हैं। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भारत में इस साल होने वाले ODI World Cup में अपने मैचों के हाइब्रिड मॉडल लागू करने पर कोई जोर नहीं दे रहा है। सूत्रों की माने तो ICC अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और CEO ज्योफ एलार्डिस लाहौर पहुंचे हैं। जिससे कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आश्वासन हासिल कर सकें।
भारतीय टीम के एशिया कप में भाग लेने के निर्णय की प्रतिक्षा में पाकिस्तान
PCB प्रमुख नजम सेठी ने स्पष्ट किया कि भारतीय टीम अगर एशिया कप (Asia Cup) के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो उनकी टीम एक दिवसीय विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएगी। इसके बाद ICC के शीर्ष पदाधिकारी पाकिस्तान दौरे पर पहुंचे हैं। सूत्रों ने बताया कि ‘ICC और ODI World Cup का मेजबान भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) नजम सेठी के हाइब्रिड मॉडल को लेकर परेशान हैं।’ उन्होंने कहा कि सेठी ने हाइब्रिड मॉडल का सुझाव हालांकि वनडे वर्ल्ड कप से पहले होने वाले एशिया कप के लिए दिया है। अधिकारी इस बात को लेकर चिंतित हैं। अगर इस क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए यह मॉडल स्वीकार कर लिया जाता है तो पकिस्तान क्रिक्रेट कंट्रोल बोर्ड पाकिस्तान के भारत में खेलने के सवाल पर ICC से वनडे वर्ल्ड कप में इस मॉडल को लागू करने के लिए कह सकता है।’
सेठी संकेत दे चुके हैं कि यदि पाकिस्तान सरकार सुरक्षा कारणों से क्रिकेट टीम को भारत भेजने की अनुमति नहीं देती है तो PCB इस स्थिति में ICC से पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थान पर करवाने के लिए विचार करने को कहेगा। सूत्रों ने कहा कि स्वाभाविक है कि ICC और BCCI इस तरह की स्थिति नहीं चाहते क्योंकि इससे भारत-पाकिस्तान मैच और यहां तक कि टूर्नामेंट की सफलता प्रभावित होगी।’
एक अन्य सूत्र ने बताया कि यही वजह है कि BCCI के सचिव जय शाह एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। जिसके तहत तीन या चार मैचों का आयोजन पाकिस्तान और बाकी मैचों का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात या श्रीलंका में हो।
पाकिस्तान एशिया कप का मेजबान
पाकिस्तान एशिया कप का मेजबान है। सेठी लगातार दोहरा रहे हैं कि अगर टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान की बजाय तटस्थ स्थल पर होता है तो उनकी टीम प्रतियोगिता में भाग नहीं लेगी। सूत्रों ने इसके साथ संकेत दिए कि अगर पाकिस्तान एशिया कप के कुछ मैचों की मेजबानी नहीं करता है तो इसका विश्वकप पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘ICC के पदाधिकारी PCB और BCCI के बीच मध्यस्थता के रूप में काम करने तथा एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से संबंधित लंबित मुद्दों को हल करने की कोशिश कर रहे हैं।