Manipur violence मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर 3 मई से हिंसा जारी है। हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में हिंसा की बिगड़ती स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार रात से हिंसाग्रस्त मणिपुर में डेरा डाले हुए हैं।
वह मणिपुर में चार दिन की यात्रा पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि अमित शाह आज मणिपुर के जिला तेंगनौपाल के भारत-म्यांमार सीमावर्ती शहर मोरेह जाएंगे। जहां पर वह कुकी समाज के लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा गृहमंत्री ने देर रात तक बैठक कर मणिपुर में सुरक्षा हालातों की समीक्षा कर जरूरी उपायों को उठाने पर जोर दिया।
सुबह से विभिन्न समूहों से गृहमंत्री कर रहे मुलाकात
सेना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह आज बुधवार सुबह मोरेह जाएंगे। बाद में, दोपहर के समय अमित शाह कांगपोकपी का दौरा करेंगे। इस दौरान वो वहां पर विभिन्न समूहों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, काकचिंग जिले के सुगनू से रात भर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबरें मिली हैं। उन्होंने कहा कि इंफाल पूर्व के सगोलमंग में भी गोलीबारी हुई, जहां आतंकवादियों के हमले में एक नागरिक घायल हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, अब तक हिंसा में 80 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।