depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Asia Cup: पाकिस्तान में नहीं होगा एशिया कप, फैसला लगभग पक्का

फीचर्डAsia Cup: पाकिस्तान में नहीं होगा एशिया कप, फैसला लगभग पक्का

Date:

कल यूएई में एशिया कप के आयोजन को लेकर हुई एशियाई क्रिकेट कौंसिल (ACC) के आपातकालीन बैठक में टूर्नामेंट के आयोजन स्थल पर कोई फैसला नहीं हो सका और कहा गया कि आयोजन स्थल के बारे में फैसला अब अगले महीने यानि मार्च में किया जायेगा। लेकिन बैठक से जो बात सामने निकल कर आयी वो यह कि कम से कम से पाकिस्तान में तो एशिया कप का आयोजन नहीं होने जा रहा है. आगे यह श्रीलंका में हो सकता है या फिर यूएई के किसी देश में इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने काफी दिनों पहले दो टूक शब्दों में कह दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान एशिया कप खेलने नहीं जाएगी।

ACC ने बुलाई थी आपातकालीन बैठक

BCCI सचिन जय शाह जो ACC के चेयरमैन भी हैं के इस इंकार के बाद पीसीबी ने काफी नाराज़गी जताई थी और उस समय के चेयरमैन रमीज़ राजा ने विश्व कप खेलने भारत न जाने की धमकी भी दे डाली थी हालाँकि बाद में उनके तेवर नरम पड़ गए थे. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन नजम सेठी ने इस विवाद को सुलझाने की नयी पहल की है और उन्हीं के अनुरोध पर ACC की यह आपात कालीन बैठक भी बुलाई गयी. हालाँकि बैठक में अन्य कई मामलों पर चर्चा के बाद उनपर सहमति बनाने की कोशिश हुई.

ज़िद छोड़ने को मजबूर हुआ पाकिस्तान

बैठक में हालाँकि एक बात तो तय हो गयी है कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में नहीं होना है और पाकिस्तान ने भी शायद अपनी ज़िद छोड़ दी है, हालाँकि अभी इन बातों की पुष्टि नहीं हुई है. दरअसल नजम सेठी कई बार कह चुके है कि दोनों ही देशों की टीमों का एक दुसरे के घर जाकर खेलने का फैसला सरकारों की मंज़ूरी पर निर्भर करता है. इधर पाकिस्तान के हालात भी काफी बिगड़े हैं, कई आतंकी घटनाएं भी हुई हैं जो पाकिस्तान के दावे को और भी कमज़ोर कर रही हैं, ऐसे में पाकिस्तान ने भी स्वीकार लिया है कि एशिया कप का आयोजन कहीं और ही होगा। अब इसके लिए कौन सा वेन्यू सही रहेगा इसपर फैसला होना है और इसके लिए फैसले को एक महीने के लिए टाल दिया गया है और इस दौरान वेन्यू को लेकर बातचीत जारी रहेगी। कंगाली की कगार पर पहुंच गए पाकिस्तान के लिए किसी भी प्रतियोगिता में भारत का बायकाट करना उसके लिए संभव नहीं है. इसीलिए उसे घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ेगा ही पड़ेगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शेयर बाज़ार में हरियाली, चौतरफा खरीदारी

गुरूवार को शेयर बाज़ार हलकी बढ़त के साथ खुला...

बदायूं काण्ड: मृतक बच्चों के पिता ने दी जान देने की कोशिश

बदायूं में हाल ही में हुए डबल मर्डर मामले...

आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी, चेन्नई में होगा फाइनल

आईपीएल की शुरुआत तो हो चुकी है, आज छठा...

Airtel का क्रिकेट प्रेमियों के लिए Airtel का Bonanza offers

INR 39 की शुरुआती कीमत में मिलेगा खास आईपीएल...