नई दिल्ली। आज सोमवार को सेंसेक्स 126.76 यानी 0.22 प्रतिशत अंकों की बढ़त के साथ 57,653.86 अंक के लेवल पर बंद हुआ। जबकि दूसरी ओर, निफ्टी 40.65 यानी 0.24 प्रतिशत अंक की बढ़त के साथ 16,985.70 अंक के लेवल पर बंद हुआ। आज सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान ल्यूपिन के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में बढ़िया बढ़त दिखी। सोमवार को सेंसेक्स दिन भर बढ़त बनाए रहा। जिससे उसके शेयर के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। 126.76 अंक बढ़त के साथ 57,653.86 अंकों के लेवल पर निफ्टी अंतिम सत्र में बंद हुआ। निफ्टी भी दिन भर की बढ़त के साथ 40.65 अंक के साथ 16,985.70 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान ल्यूपिन के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लगभग दो प्रतिशत की उछाल के साथ बंद हुए।
इससे पहले आज सुबह हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के साथ शुरुआत हुई थी। सुबह के सत्र में सेंसेक्स 127 अंकों की बढ़त के साथ 57,654.38 अंकों के लेवल पर कारोबार करते हुए तेजी पर रहा। निफ्टी में भी कारोबार के पहले सत्र में 61.65 अंकों की बढ़त दिखी और यह 17,006.70 के लेवल पर खुला। हालांकि शुरुआती कारोबार में 100 अंकों की बढ़त के बाद थोड़े समय के लिए बाजार लाल निशान पर लौटा पर फिर बाजार में हरियाली वापस आ गई।
Share market close: Sensex 126 अंकों की बढ़त के साथ बंद, Nifty ने लगाई 40 अंकों की छलांग
Date: