नई दिल्ली। शेयर बाजार में इस सप्ताह सरकारी और गैर-सरकारी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होंगे। ऐसे में आज सोमवार को बाजार में कारोबार शुरू होने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिससे कि इसके मुताबिक अपनी रणनीति बना सकें।
क्या होता है एक्स डिविडेंट
एक्स-डिविडेंड तारीख वह होती है। जिस दिन कंपनी के शेयर में डिविडेंड को एडजस्ट किया जाता है। आमतौर पर ये रिकॉर्ड रेट के दिन होता है। रिकॉर्ड रेट उस तारीख को कहते हैं जिस दिन कंपनी डिविडेंड पाने वाले पात्र शेयरधारकों केा नाम दर्ज करती है। इस दिन अगर आपके डीमैट खाते में शेयर होते हैं, तो डिविडेंड मिलता है। ये कंपनी देंगे अपने शेयर धारकों को डिविडेंट
हिंदुस्तान जिंक
हिंदुस्तान जिंक की ओर से 3.25 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 मार्च, 2023 तय की है। शेयर एक्स-डिविडेंड 29 मार्च, 2023 को ही हो जाएगा। शुक्रवार को शेयर बीएसई पर 323.15 प्रति शेयर पर बंद हुआ था। हिंदुस्तान जिंक की डिविडेंड यील्ड 5.57 प्रतिशत है।
एसबीआई कार्ड
एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज की ओर से 2.50 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 29 मार्च, 2023 तय की गई है और यह एक्स. डिविडेंड उसी दिन हो जाएगा। बीएसई पर शुक्रवार को शेयर 0.28 प्रतिशत चढ़कर 723 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था। एसबीआई कार्ड की डिविडेंड यील्ड 0.30 प्रतिशत है।
एंजेल वन
शेयर ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन ने 9.60 प्रति शेयर के अंतिरम डिविडेंट की घोषणा की है। इसकी रिकॉर्ड डेट और एक्स. डिविडेंट की तारीख 31 मार्च, 2023 है। शुक्रवार को शेयर बीएसई पर 4.09 प्रतिशत गिरकर 1134.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था। एंजेल वन की डिविडेंड यील्ड 2.39 प्रतिशत की है।
इंद्रप्रस्थ गैंस लिमिटेड
गैंस वितरण कंपनी इंद्रप्रस्थ गैंस लिमिटेड ने 10 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट और एक्स. डिविडेंट की तारीख 31 मार्चए 2023 तय की है। शुक्रवार को शेयर 1.59 गिरकर 432 रुपये पर बंद हुआ था। इंद्रप्रस्थ गैंस लिमिटेड की डिविडेंड यील्ड 1.27 प्रतिशत है।