depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

गिरते शेयर बाजार के बीच इस कंपनी के IPO ने मचाया धमाल

बिज़नेसगिरते शेयर बाजार के बीच इस कंपनी के IPO ने मचाया धमाल

Date:

नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले से जहां शेयर बाजार में चौतरफा गिरावट जारी है। वहीं आज शेयर बाजार में लिस्ट हुए IPO ने धमाल मचा दिया। आज गुरुवार को प्राकृतिक पत्थरों की प्रोसेसिंग से जुड़ी कंपनी ग्लोबल सरफेसेस लिमिटेड के शेयर लिस्ट हुआ। बाजार में लिस्ट होते ही शेयर बाजार में इसकी शुरुआत अच्छी रही। यह इश्यू प्राइज 140 रुपये की तुलना में 17 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ।

BSE पर शेयर 163 रुपए पर कारोबार

बीएसई पर शेयर ने 163 रुपये के साथ कारोबार शुरू किया जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 16.42 प्रतिशत अधिक है। बाद में यह 22.25 प्रतिशत चढ़कर 171.15 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 17.14 प्रतिशत बढ़त के साथ 164 रुपये से शुरुआत की। ग्लोबल सरफेसेस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम IPO को आवेदन के आखिरी दिन बुधवार को 12.21 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के तहत 85.20 लाख ताजा इक्विटी शेयर जारी करने के साथ ही प्रवर्तकों ने 25.5 लाख तक इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश OFS की थी। आईपीओ के लिए 133.140 रुपये प्रति शेयर मूल्य दायरा तय किया गया था।

अडाणी पॉवर को फिर अल्पकालिक निगरानी में

शेयर बाजार NSE और BSE ने कहा कि अडाणी पॉवर को बृहस्पतिवार, 23 मार्च से अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी कदम ASM के दायरे में रखा जाएगा। शेयर बाजारों के परिपत्रों में यह जानकारी दी गई। इससे पहले, एनएसई और बीएसई ने अडाणी समूह की दो कंपनियों. अडाणी ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी के शेयरों को सोमवार से दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी कदम ASM ढांचा के पहले चरण से बाहर रखने का निर्णय लिया था। दोनों शेयर बाजारों ने अडाणी पॉवर के साथ अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी विल्मर को आठ मार्च को अल्पकालिक एएसएम के तहत रखा था, हालांकि 17 मार्च को तीनों को निगरानी के दायरे से बाहर कर दिया गया था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related