नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के साथ शुरुआत हुई। फिलहाल सेंसेक्स 127 अंकों की बढ़त के साथ 57,654.38 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है।
वहीं दूसरी ओर निफ्टी 61.65 अंकों की बढ़त के साथ 17,006.70 के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि शुरुआती कारोबार में 100 अंकों की बढ़त के बाद थोड़े समय के लिए बाजार लाल निशान पर लौटा पर फिर बाजार में हरियाली वापस आ गई। आगे जानिए ताजा अपडेट……
बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले गत शुक्रवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स बेंचमार्क 398.18 अंक फिसलकर 57,527.10 अंकों के लेवल पर पहुंच गया था। वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बेंचमार्क 131.85 अंक टूटकर 16,945.05 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान बजाज ट्विन्स के शेयरों में चार प्रतिशत तक की गिरावट बताई गई थी।
पिछले हफ्ते तीन लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ
बीते एक हफ्ते के दौरान शेयर बाजार में निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। पिछले हफ्ते शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 257.52 लाख करोड़ रुपए था। वह इस हफ्ते 254.44 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।