Manipur Violence मणिपुर में बेकाबू हिंसा को रोकने लिए गृहमंत्री अमित शाह ने अब कमान अपने हाथ में ले ली है। मणिपुर में हिंसा और सुरक्षा बलों से लूटे गए हथियारों की बरामदगी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने मिशन सीक्रेट शुरू किया है। मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर इंटेलिजेंस की रिपोर्ट चौंकाने वाली है। इस रिपोर्ट के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने वरिष्ठ बैठक बुलाई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, गृह सचिव अजय भल्ला, आईबी निदेशक तपन डेका और दूसरे कई वरिष्ठ अधिकारी मणिपुर पहुंचे हैं। जहां असम राइफल और सीआरपीएफ के बड़े अधिकारी मणिपुर में हैं।
एक महीने से मणिपुर हिंसा की चपेट में है। हिंसा से घिरे ‘मणिपुर’ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बैठकें कर रहे हैं। अमित शाह के ऑपरेशन मणिपुर की बैठक का पहला चरण खत्म होने वाला है। इसके बाद दूसरा और तीसरा चरण शुरू होगा। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई केंद्रीय गृह मंत्री एक साथ किसी राज्य में तीन-चार दिन तक रहें। मणिपुर को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट चौंकाने वाली है।
इस कारण से गृहमंत्री अमित शाह के साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, गृह सचिव अजय भल्ला, आईबी निदेशक तपन डेका और वरिष्ठ अधिकारी मणिपुर पहुंचे हैं। असम राइफल और सीआरपीएफ के कई बड़े अधिकारी मणिपुर में डेरा डाले हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि मणिपुर में मैदान और पहाड़ी क्षेत्रों में हिंसा करने वाले उपद्रवियों पर अब शिकंजा कसा जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर अब मणिपुर में ‘सीक्रेट एक्शन’ शुरू किया गया है। जिसमें उपद्रवियों की गिरफ्तारी के अलावा उनके द्वारा लूटे गए सुरक्षाबलों के हथियारों की बरामदगी करना पहला काम होगा।
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने संभाली मणिपुर की कमान
मणिपुर पहुंचने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह सहित राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इससे पहले उन्होंने मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की थी। ‘कोआर्डिनेटिंग कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी’ ने शाह के दौरे को सकारात्मक कदम बताया था।
आज मंगलवार को अमित शाह ने राजधानी इंफाल में महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की है। वे विभिन्न जातीय समुदायों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। सूत्रों का कहना है कि अमित शाह को मानचित्र के माध्यम से मणिपुर के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों की जानकारी दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्री सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बैठक की। जिसमें सेना, असम राइफल, आईबी, सीआरपीएफ व राज्य पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। ‘कोआर्डिनेटिंग कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी’ के पदाधिकारियों के साथ भी गृहमंत्री की बैठक तय है।
गृहमंत्री की हरी झंडी के बाद सुरक्षा बलों का सीक्रेट प्लान शुरू
सुरक्षा बलों को जो सीक्रेट प्लान दिया गया है वो अब शुरू किया गया है। इसके तहत उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जाएगा। अभियान इंफाल और पहाड़ी इलाकों में एक साथ आरंभ हुआ है। इसमें मणिपुर कमांडो पुलिस, सीआरपीएफ व असम राइफल के जवान शामिल हैं। पहाड़ी क्षेत्र, जहां पर कुकी और नगा समुदाय का बाहुल्य है, वहां पर सेना के जवान लगाए गए हैं।