depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

श्रद्धापुरी में तान्या मोटर्स के मालिक के अवैध निर्माण पर चला MDA का बुलडोजर

फीचर्डश्रद्धापुरी में तान्या मोटर्स के मालिक के अवैध निर्माण पर चला MDA...

Date:

मेरठ। एमडीए द्वार इस समय अवैध निर्माण पर शिकंजा कसा जा रहा है। मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक पांडेय के नेतृत्व में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल रहा है। एमडीए के सभी जोन में अलग-अलग टीम बनाकर अवैध निर्माण गिराए जा रहे हैं। आज एमडीए वीसी अभिषेक पांडे के नेतृत्व में श्रद्धापुरी में अवैध निर्माण गिराया गया।

इस दौरान तान्या मोटर्स के मालिक के अवैध कब्जे को भी एमडीए के बुलडोजर ने ढहा दिया। हालांकि जिस समय एमडीए अवैध कब्जे को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने जा रहा था। उस दौरान तान्या मोटर्स के मालिक हर्ष गर्ग ने विरोध किया। मौके पर मौजूद एमडीए वीसी अभिषेक पांडे ने तान्या मोटर्स के मालिक हर्ष गर्ग को फटकार लगाई और अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। वीसी के तेवर देख हर्ष गर्ग नरम पड़ गए।

बता दें तान्या मोटर्स के मालिक हर्ष गर्ग ने एमडीए के प्लाॅट पर अवैध कब्जा किया हुआ है। जिसको खाली करने के लिए एमडीए कई बार नोटिस दे चुका है। लेकिन इसके बाद भी तान्या मोटर्स के मालिक हर्ष गर्ग ने दुस्साहस दिखाते हुए प्लाट से अवैध कब्जा नहीं हटाया। मजबूरी में आज वीसी को खुद मौके पर पहुंचकर प्लाट पर से अवैध कब्जा हटवाया गया। प्लाट में बने अवैध निर्माण को भी भी टीम ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।


श्रद्धापुरी में कई सालों से तान्या मोटर्स के मालिक ने एमडीए की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। तान्या मोटर्स के मालिक हर्ष गर्ग ने इस अवैध कब्जे की जमीन पर अवैध निर्माण भी करवा दिया था। इससे पहले भी कई बार एमडीए अपनी जमीन से कब्जा मुक्त करने के लिखित रूप समें तान्या मोटर्स के मालिक हर्ष गर्ग को नोटिस जारी कर चुका था। एमडीए वीसी अभिषेक पांडे ने बताया कि जो भी अवैध निर्माण शहर में हैं। उनको मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि तान्या मोटर्स के मालिक हर्ष गर्ग से आज की हुई कार्रवाई की भरपाई की जाएगी। बुलडोजर और जो भी खर्चा एमडीए का आया है। वह अवैध कब्जाधारी से वसूला जाएगा। नहीं देने की स्थिति में थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related