आजकल आलू किसानों का मुद्दा अपने हर प्लेटफॉर्म पर उठा रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए योगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब वो सत्ता में थे तब किसानों के लिए कुछ नहीं किया। कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा किसानों की हितैषी रही है, केंद्र और राज्य की अनेक योजनाएं किसानों की भलाई के लिए चलाई जा रही हैं, उन्हें आर्थिक मदद भी मिल रही है.
जब सत्ता में थे तब कुछ नहीं किया
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि यंत्रों और अन्न बीज वितरण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे , उन्होंने कहा कि सरकार बाजरा, मक्का, ज्वार की फसलों के लिए किसानों को मिनी किट देगी जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा। सूर्य प्रताप शाही ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय गुंडों-अपराधियों का बोलबाला था। आम जन से लेकर किसान, सभी परेशान थे, अपनी सत्ता के दौरान किसानों के लिए कुछ न करने वाले अखिलेश यादव आज किसानों का नाम लेकर राजनीति कर रहे हैं.
पीड़ित किसानों को दी जा रही है मदद
कृषि मंत्री ने कहा कि आपदा में प्रावधानों के तहत पीड़ित किसानों को सरकार की तरफ से मदद की जा रही है, जिन किसानों के पास फसल बीमा योजना थी उन सभी किसानो को नुक्सान की भरपाई की जायेगी, इसके लिए सर्वे किया जा रहा है और निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवज़ा मिले। इसके लिए जिला स्तरीय एग्रीकल्चर अफसरों को निर्देश दिए जा चुके हैं और क्षति पूर्ति के लिए 500 करोड़ की धनराशि दी जा रही है. कृषि मंत्री के मुताबिक पीड़ित किसान परिवारों को 4-4 लाख की आर्थिक मदद दी जा रही है।