लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव इन दिनों प्रदेश के ज़िलों का दौरा कर रहे हैं. अखिलेश यादव आज बिजनौर के दौरे पर थे जहाँ उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों द्वारा विपक्ष के नेताओं पर पड़ रहे छापों को लेकर भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ED, CBI और इनकम टैक्स की कार्रवाई सरकार अपनी कमियों, अपने भ्रष्टाचार और घपलों को छुपाने के लिए कर रही है।
सहयोगियों के साथ लड़ेगी लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हमारे जितने भी सहयोगी हैं उन सबको साथ लेकर लोकसभा का चुनाव लड़ा जायेगा। अखिलेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा और प्रशासन ने जो रास्ता अपनाया था, क्या आप लोग उससे आप लोग वाकिफ नहीं हैं? हमारे धामपुर के प्रत्याशी नईम उल हसन यहाँ पर खड़े हैं। यह जीते हुए थे मगर इन्हें हरवा दिया। यहां मात्र 204 वोटों से हार हुई है। अखिलेश ने कहा कि उस समय बीजेपी के नेता की ऑडियो वायरल हुई थी, वो ऑडियो हमारे पास भी और जब भी समाजवादी पार्टी सरकार सत्ता में आएगी उस ऑडियो की फॉरेंसिक जाँच कराकर जितने भी दोषी अधिकारी हैं उनपर कार्रवाई की जाएगी।
जनता को सावधान रहना होगा
अखिलेश ने कहा कि यह लड़ाई भाजपा या किसी बहुजन समाज पार्टी से नहीं है, जिन्होंने इतिहास पढ़ा होगा वो जानते होंगे कि हिटलर शाही हिटलर की हुकूमत भी लोकसभा से ही घुसी थी और वो ताकत फिर निकली नहीं, इसलिए जनता को सावधान रहना पड़ेगा। लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए इस बार सबको मतदान करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। भाजपा की सरकार में वाराणसी में वीवीआईपी संसदीय क्षेत्र में 25000 अवैध निर्माण हो गए जिनमें अधिकांश भाजपा के प्रश्रय प्राप्त लोगों की संलिप्तता है। जनता देख रही है कि अपराध के प्रति भाजपा की झूठी टॉलरेंस है। छोटी छोटी मासूम बच्चियां तक सुरक्षित नहीं।