Pakistan Rain: पाकिस्तान में भारी बारिश से तबाही मची है। बारिश के चलते पाकिस्तान में अब तक 30 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 140 से अधिक घायल या लापता बताए जा रहे हैं। पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बारिश के चलते लोगों की मौत पर दुख जताया है। पीएम शरीफ ने अधिकारियों से राहत और बचाव कार्य तेज करने को कहा है।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत में शनिवार की शाम को आई भारी बारिश से 30 लोगों की मौत हो गई। बारिश से नदी में आई बाढ़ से सैकड़ों कच्चे मकान बह गए हैं। जिसमें 140 से अधिक लोगों के बहने की आशंका है। बारिश आंधी से मकान ध्वस्त हो गए हैं। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और बिजली के पोल गिर गए हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बारिश से हुई मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों से राहत और बचाव कार्य तेज करने को कहा है।
गरज के साथ भारी बारिश से गांव में कच्चे मकान बहे
बताया जाता है कि गरज के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि से खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू, डेरा इस्माइल खान, लक्की मारवात और करक जिलों में 30 लोगों की मौत हो गई है। पंजाब के खुसाब में घर की दीवार गिरने से तीन बच्चियों की उसमें दबकर मौके पर मौत हो गई। राहत अधिकारी खतीर अहमद ने बताया कि घायलों को तात्कालिक राहत पहुंचाई जा रही है।
पिछले साल भी 1700 से अधिक लोगों की हुई थी मौत
पिछले साल भी पाकिस्तान में बारिश से आई बाढ़ में भारी तबाही हुई थी। जिसमें 1700 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। जबकि तीन करोड़ से अधिक लोग बारिश की बाढ़ से प्रभावित हुए थे। लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा था। हालांकि पाकिस्तान सरकार ने मानसूनी बारिश आने से पहले लोगों के लिए बचाव के इंतजाम किए हैं। लेकिन जिस तरह से शनिवार को बारिश ने तबाही मचाई है उससे पाकिस्तान सरकार के इंतजाम बेकार साबित हुए हैं।