Pakistan पाकिस्तान में राजनैतिक तनाव दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। अब PTI की महिला कार्यकर्ताओं के साथ जेल में यौन शोषण के आरोपों से भूचाल आ गया है। पाकिस्तान सरकार इस आरोपों के बाद बचाव में बयान जारी कर रही है।
इमरान खान को 9 मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस दौरान कुछ पीटीआई महिला कार्यकर्ता भी गिरफ्तार की गई थी। इस बीच एक रिपोर्ट आई है। जिसमें कहा है कि पीटीआई कार्यकर्ताओं को जेल में भयावह तरीके से प्रताड़ित किया गया है।
इसको लेकर पाकिस्तान में बवाल मचा है। जेल में बंद पीटीआई महिला कार्यकर्ताओं के साथ यौन शोषण किए जाने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस महिलाओं के साथ जेल में बदसलूकी कर रही है। सोशल मीडिया पर बताया है कि महिला समर्थकों का जेल में यौन शोषण जारी है। ऐसे में पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार विपक्ष और मानवाधिकार के निशाने पर आ गई है।
सरकार और विपक्ष के बीच हंगामा
यह रिपोर्ट आने के बाद पीटीआई प्रमुख इमरान खान और शरीफ सरकार के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। पीटीआई का कहना है कि उसके करीब दस हजार कार्यकर्ता जेल में हैं। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं हैं। इन लोगों को भीड़भाड़ वाली जेलों में सी-श्रेणी के कैदियों के रूप में रखा है। पीटीआई ने कहा कि इन कार्यकर्ताओं ने कोई गलती नहीं की है। जिसकी वजह से उन्हें कैदियों के रूप में रखा गया है। ये लोग चिलचिलाती गर्मी में जेल में बंद हैं।
पाकिस्तान गृहमंत्री राणा ने किया सरकार का बचाव
पीटीआई के इस बयान के बाद पाकिस्तान में लोगों में गुस्सा बढ़ा है। सोशल मीडिया पर लोग शरीफ सरकार को घेर रहे हैं। पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने पीटीआई पर निशाना साधा। उन्होंने इमरान पर गलत जानकारी फैलाने और बड़ी योजना बनाने आरोप लगाया। सनाउल्लाह ने कहा कि खुफिया एजेंसियों ने इसका पता लगाया था। जिससे संकेत मिला कि पीटीआई दुष्कर्म की योजना बना रही थी।