Meerut Rape News: मेरठ में दस साल की नेशनल खिलाड़ी से जूडो कराटे के ट्रेनर ने दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद सात दिन बाद बेहोश रही बच्ची ने होश आने पर आपबीती बताई। पीड़िता जूडो कराटे की क्लास ट्रेनर से रही थी। दुष्कर्म के बाद एक हफ्ते तक उनको उपचार दिया गया। इसके बाद होश में आई बच्ची ने आपबीती बताई। आरोपी युवक घर से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के फाजलपुर गांव का है। फाजलपुर की रहने वाली दस साल की नेशनल खिलाड़ी जूडो कराटे सीखने के लिए ट्रेनर के पास जाती थी। जहां पर ट्रेनर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची को खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।
एक हफ्ते बाद होश में आई दुष्कर्म पीड़िता बच्ची
एक हफ्ते तक इलाज के बाद बच्ची होश में आई तो उसने परिवार को आपबीती बताई। उसके बाद परिवार के लोगों ने बच्ची को लेकर कंकरखेड़ा थाने में हंगामा किया। थाने का घेराव कर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे सीओ ने मुकदमा दर्ज कराया। उसके बाद आरोपी शिक्षक की तलाश में पुलिस टीम भेजी गई।
दो जून को हुआ दुष्कर्म
समाज को शर्मसार करने वाली दुष्कर्म की ये घटना दो जून की है। 10 साल की जूडो नेशनल खिलाड़ी बच्ची फाजलपुर स्थित एक स्कूल में जूडो कराटे का कोर्स करती थी। दो जून को सुबह जूडो कराटे सीखने भाई के साथ स्कूल गई थी। परिवार के लोगों के मुताबिक 10 बजे तक ट्रेनर ने जूडो कराटे सीखने वाले बच्चों को घर भेज दिया। बच्ची को रोक लिया गया।
चाकलेट के लिए भाई को बाहर भेजा
ट्रेनर ने बच्ची के भाई को दुकान से चॉकलेट लाने के पैसे देकर बाहर भेजा। इसके बाद बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। खून से लथपथ होने पर बताया गया कि बच्ची को चोट लगी है। उसके बाद बदहवास हालत में बच्ची को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। परिवार के लोग बच्ची के पास अस्पताल में पहुंचे। एक सप्ताह तक बच्ची का उपचार चला।
बच्ची ने होश में आने पर सारी कहानी बताई। बच्ची के होश में आने पर आज शनिवार को परिजन कंकरखेड़ा थाने पहुंचे और आरोपी ट्रेनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि आरोपी मनीष के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।