टेक डेस्क। Fire Bolt ने अपनी चार स्मार्टवॉच – Mystic, Allure, Virgo और Dawn लॉन्च की है। ये नए फीमेल-सेंट्रिक वियरेबल्स स्लीक स्ट्रैप के साथ आएगी और इसमें हर वॉच में एक यूनीक डिजाइन देखने को मिलेगा।
इन चारों स्मार्टवॉच में हेल्थ सूट शामिल है, हार्ट रेट ट्रैकर, एसपीओ2 मॉनिटर, स्लीप साइकल मॉनिटर और मेंस्ट्रुअल ट्रैकर इन सबको ये स्मार्टवॉच ट्रक कर सकती है। इसमें पांच नए कलर वैरिएंट है – गोल्ड, सिल्वर, पिंक, ब्लैक और पर्पल। इसे आप Amazon और fireboltt.com से खरीद सकते है। कीमत की शुरुवात 1,999 रुपये से होगी।
Fire-Boltt Mystic
Fire-Boltt Mystic में 1.3-इंच गोल AMOLED डिस्प्ले, 680nits की पीक ब्राइटनेस और 360X360 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स, स्मार्ट नोटिफिकेशन और IP67 वाटर रेजिस्टेंस जैसे फीचर शामिल है।
ये फुल मेटल बॉडी, डुअल मेटल बटन और एक सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आएगी। साथ ही ये आपको पिंक, सिल्वर और ब्लैक में मिल जाएगी। इसकी कीमत 2,999 रुपये है।
Fire-Boltt Allure
Fire-Boltt Allure मैटेलिक बॉडी और टेक्सचर्ड मेटल स्ट्रैप के साथ आएगी। इसमें 1.09 इंच का एचडी डिस्प्ले और 240X240 पिक्सल रेजोल्यूशन है। साथ ही, ब्लूटूथ कॉलिंग, फास्ट चार्जिंग, मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड, स्मार्ट नोटिफिकेशन, 100+ वॉच फेस और IP67 रेटिंग जैसे फीचर्स शामिल है।
ये रोज गोल्ड, सिल्वर और जेट ब्लैक में आपको मिल जाएगी। इसकी कीमत 2,799 रुपये है।
Fire-Boltt Virgo
Fire-Boltt Virgo में 1.09 इंच का राउंड एचडी डिस्प्ले और 240 X240 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। इसमें 100+ स्पोर्टस मोड, एक 160mAh बैटरी और एक IP68 जल और धूल प्रतिरोधी रेटिंग है। ये मेटल बॉडी, सर्कुलर डायल और स्लीक स्ट्रैप के साथ पेश की गयी है और गोल्ड और पर्पल में मिल जाएगी। इसकी कीमत 2,499 रुपये है।
Fire-Boltt Dawn
Fire-Boltt Dawn में एचडी डिस्प्ले, मेटल बॉडी और रोटेटिंग क्राउन है ,इसमें इन-बिल्ट स्मार्ट नोटिफिकेशन फंक्शनालिटी भी है। साथ ही, वेदर अपडेट, रिमोट कैमरा कंट्रोल, लंबी बैटरी लाइफ और मल्टीपल वॉच फेस जैसे फीचर भी है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है।