depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Car purchase Discounts Offers: कार खरीदने का सुनहरा अवसर, कंपनियां दे रही इन मॉडलों पर भारी छूट

नेशनलCar purchase Discounts Offers: कार खरीदने का सुनहरा अवसर, कंपनियां दे रही...

Date:

नई दिल्ली। कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस समय अच्छा मौका है। कार कंपनियां इस समय खरीदारों को डिस्काउंट आफर दे रही है। कार कंपनियां इस समय कार की खरीद पर 20 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही हैं। कार कंपनियों के ये डिस्काउंट कार की मॉडल और जिलों के आधार पर अलग-अलग है। सूत्रों का दावा है कि कार कंपनियां ये कार खरीद डिस्काउंट का ये आफर वर्ष 2019 या वै​श्विक महामारी से पहले वाले लेवल के आस-पास है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन FADA के मुताबिक अब कार खरीद पर डिस्काउंट की वापसी हो रही है।

उपभोक्ता के लिए कार खरीदने का यह काफी अच्छा समय है। इस समय कई कार कंपनियों ने अपने डीलरों को डिस्काउंट की पेशकश की है। जिसके बाद डीलरों ने ग्राहकों को यह डिस्काउंट उपलब्ध कराया है। कार खरीद का ये डिस्काउंट आफर डीलरों के यहां उपलब्ध मॉडल पर है। जिनका स्टाक डीलर के पास उपलब्ध है। कुछ अन्य मॉडल, जिनमें सेमीकंडक्टर चिप semiconductor chip की कमी की वजह से उत्पादन पर असर पड़ा है, उनमें इंतजार करना पड़ रहा है।

डीलर्स एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया कि नेटवर्क स्तर पर, डीलरों का स्टॉक 30 दिन की अव​धि पार कर चुका है और इसलिए डीलर तथा OEM यह स्टॉक खत्म करने के लिए डिस्काउंट की पेशकश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिस्काउंट का दायरा व्यापक रूप से मॉडलों के आधार पर और व्यक्तिगत डीलर तथा स्थानों के मामले में भी अलग-अलग है।

डिस्काउंट 2019 के स्तर के करीब

उन्होंने बताया कि ये डिस्काउंट वै​श्विक महामारी से पहले वाले स्तर पर है। इस बारे में उनका कहना है कि डिस्काउंट वर्ष 2019 वाले स्तर के करीब है। जिसमें कार खरीदने पर डिस्काउंट में काफी कुछ गुंजाइश है। डीलर​शिप के सूत्रों ने संकेत दिया कि Maruti Suzuki Celerio, Wagon-R, Alto K10 जैसे शुरुआती स्तर वाले मॉडलों के मामले में छूट 50 हजार रुपये से अधिक है। दूसरी तरफ Grand Vitara, Vitara Brezza, Ertiga जैसे मॉडलों का वेटिंग पीरियड 20 से 30 सप्ताह का है। मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड MSIL प्रवक्ता ने बताया कि उनकी कारों में भी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

टाटा की कार पर 35 हजार रुपए तक की छूट

टाटा मोटर्स TATA Motors के डीलर कंपनी के वि​भिन्न मॉडलों पर 20 हजार से 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रहे हैं। डीलरशीप के सूत्रों ने दावा किया कि अल्ट्रोज Altroz, ​टियागो (Tiago), टिगॉर (Tigor), हैरियर Harrier और यहां तक की नेक्सन (Nexon) के भी कुछ संस्करणों पर छूट मिल रही है।
कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक फरवरी-मार्च का डिस्काउंट दिसंबर के मुकाबले कम है। डीलरशिप डिस्काउंट उनके स्टॉक, मॉडल और स्थानों के आधार पर अलग-अलग है। ह्युंडै मोटर इंडिया Hyundai Motor India की कारों Grand i10, Nios, Aura, i20 जैसी कारों पर करीब 15 हजार रुपये से 33 हजार रुपये तक की छूट है।

कार कंपनियों द्वारा डिस्काउंट देने का कारण

जहां कुछ मॉडलों की मांग और वेटिंग समय अधिक है। वहीं अन्य मॉडलों का स्टॉक बचा हुआ है। OEM भी डीलरों को शुरुआती स्तर वाली कारों की बिक्री कर रहे हैं। आम तौर पर हम हर महीने देखते हैं कि पहला पखवाड़ा सुस्त रहता है, लेकिन खुदरा बिक्री के मामले में महीने के आ​खिर में संख्या बढ़ जाती है। कुछ कारों की लंबी प्रतीक्षा अवधि के कारण अब 7 लाख से अधिक कारों की बुकिंग बकाया है।

बुकिंग रदद किए जाने से घबराई कार कंपनियों ने दिया डिस्काउंटर

कार कंपनियों के पास पिछले दो साल से लोगों ने बुकिंग की हुई है। माना जा रहा है कि बुकिंग रद्द कर दिए जाने के कारण इनमें से कम से कम 25 से 30 फीसदी कार बुकिंग खत्म हो जाएगी। जब लोग लंबी प्रतीक्षा अवधि देखते हैं, तो उनकी प्रवृ​त्ति यह रहती है कि वे कई डीलरों के पास और यहां तक ​​कि कई ब्रांडों में बुकिंग करते हैं। जब उन्हें एक जगह से डिलिवरी मिलेगी, तो वे दूसरी बुकिंग रद्द कर देंगे। इस कारण से सभी कार कंपनियों ने कार खरीद पर डिस्काउंट देना शुरू किया है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

हसन नसरुल्ला के बाद कौन?

तौक़ीर सिद्दीक़ीइजराइल और अमरीका की नज़रों में आतंकी संगठन...

एनसीए में लगी चोट के बाद मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर

स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की ऑस्ट्रेलिया दौरे में...

क्षेत्र में शक्ति संतुलन बदलने के लिए हसन नसरल्लाह की हत्या जरूरी थी: नेतन्याहू

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने लेबनानी प्रतिरोध आंदोलन हिजबुल्लाह के...

संविधान बदलने वालों को बदल डालिए, हरियाणा विजय संकल्प यात्रा में गरजीं प्रियंका

हरियाणा विधानसभा चुनाव अपने प्रचार को फिनिशिंग टच देने...