नई दिल्ली। कार्स 24 की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश में आनलाइन कार खरीदने की मांग बढ़ती जा रही है। ऑनलाइन कार खरीदने की बढ़ती मांग को देखते हुए कई डीलरों ने पूरी बिक्री प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। इससे ऑनलाइन खरीदारी पहले से आसान हो गई है।
खरीदार घर बैठे ही पूरी खरीद प्रक्रिया पूरी कर लेता है। कार्स24 के सह-संस्थापक गजेंद्र के मुताबिक कोरोना काल के बाद वर्क फ्रॉम आफिस का चलन शुरू होने के बाद प्री-ओन्ड कारों की बिक्री में तेजी देखी गई है। कार खरीदने के लिए देश के लोग औसतन महज तीन घंटे ऑनलाइन खोज करते हैं। इसके जरिये वे कारों की कीमत से लेकर अन्य जानकारियां हासिल करते हैं।
पुरानी कारों की बिक्री में 100 प्रतिशत का उछाल
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय उपभोक्ताओं में प्री-ओन्ड (पुरानी) कारें खरीदने और बेचने को लेकर एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है। इससे कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली तिमाही में पुरानी कारों की मांग सालाना आधार पर 100 फीसदी बढ़ी है। प्री-ओन्ड कार मार्केट में मारुति सुजुकी का दबदबा है। शहरों के लिहाज से पहली तिमाही में लखनऊ और पटना में प्री-ओन्ड कारों की डिलीवरी में तेज वृद्धि दर्ज की गई।
एनसीआर में तेजी से बढ़ी आनलाइन कार बिक्री की मांग
देश के एनसीआर शहरों में आनलाइन कार बिक्री की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली, नोएडा, गुडगांव, गाजियाबाद, फरीदाबाद आदि शहरों में लोग घर या आफिस में बैठकर आनलाइन कार खरीद रहे हैं। आनलाइन कार खरीदने में नई कारों से ज्यादा पुरानी कारों का क्रेज है।