SBI RD: हर महीने 100 रुपए करें निवेश और पाएं जोरदार लाभ

बिज़नेसSBI RD: हर महीने 100 रुपए करें निवेश और पाएं जोरदार लाभ

Date:

नई दिल्ली। बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। इसके साथ 12 महीने से 10 साल के बीच अवधि के लिए खोले जाने वाले अकाउंट पर असर दिखेगा। नई दरें 15 फरवरी 2023 से प्रभावी हो चुकी हैं। इसके अलावा, SBI ने FD पर मिलने वाले ब्याज की दरों को बढ़ा दिया है।


SBI की नई आरडी दरें

RD खाता 12 महीने से 10 साल की अवधि के लिए खोला जा सकता है। यह खाता मात्र 100 रुपए जमा के साथ शुरू किया जा सकता है। इसमें मिलने वाला ब्याज 6.5 प्रतिशत से 7 प्रतिशत के बीच है। विभिन्न अवधि के दौरान मिलने वाले RD ब्याज दर इस तरह से है।


कितने साल पर कितना ब्याज दर

एक साल से 2 साल से कम अवधि के लिए RD पर ब्याज दर 6.8 प्रतिशत मिलेगी। दो साल से लेकर तीन साल से कम की अवधि के लिए एफडी पर ब्याज दर 7 प्रतिशत है। जो पहले 6.75 प्रतिशत था। तीन साल से पांच साल से कम के कार्यकाल के लिए, दर 6.5 प्रतिशत है। पांच साल से 10 साल के कार्यकाल के लिए ब्याज दर 6.5 प्रतिशत है।


FD दर भी बढ़ी

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की सावधि जमा Fixed Deposit-FD पर ब्याज दरों में 5 बीपीएस से 25 बीपीएस तक की बढ़ोतरी की है। नई दरों के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सात दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर सामान्य नागिरकों को 3 प्रतिशत प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 से लेकर 7.50 प्रतिशत तक ब्याज मिल रही है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह जमीन सर्वे मामले को कोर्ट ने किया खारिज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश तीर्थनगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और...

6 वर्षों में यूपी ने अपना परसेप्शन बदला है: सीएम योगी

अपने कार्यकाल के 6 साल पूरे होने पर आज...