depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

T+1 Settlement: शेयर बाजर में नई क्रांति, अब 24 घंटे के भीतर आएगा डीमैट अकाउंट में रुपया

नेशनलT+1 Settlement: शेयर बाजर में नई क्रांति, अब 24 घंटे के भीतर...

Date:

नई दिल्ली। आज 27 जनवरी से शेयर बाजार में नई क्रांति आई है। इस ऐतिहासिक बदलाव के बाद अब स्टॉक मार्केट में T+1 सेटलमेंट T+1 Settlement शुरू की गई है। नई प्रकिया के तहत अब शेयरों की खरीद और बिक्री से आने वाले रुपए शेयर निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 24 घंटों के भीतर आ जाएगा। इससे शेयर बाजार में लिक्विडिटी बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा मार्जिन कम होने की उम्मीद है। इस सुपरफास्ट प्रक्रिया के बाद देश, दुनिया के सबसे प्रगतिशील और पारदर्शी इक्विटी बाजारों में शामिल हो जाएगा।

ये है टी+1 सेटलमेंट

पहले से शेयर बाजार में मौजूद निवेशक टी+2 सेटलमेंट के तहत किसी शेयर को खरीद रहा है तो 48 घंटों में उसके डीमैट अकाउंट में यह ट्रांसफर होता है। ऐसा ही शेयर बेचने पर होता है। जिसमें बिक्री का पैसा 48 घंटों के अंदर अकाउंट में आ जाता था। इससे पहले टी+3 चलन में था। जिसमें इससे अधिक समय में निवेशक के डीमैट अकाउंट में शेयर या रुपयों को भेजा जाता था।

नए टी+ 1 सेटलमेंट के लागू होने से शेयरों को खरीदने में यह समय एक दिन का होगा। यानी 24 घंटे के अंदर निवेशक के डीमैट अकाउंट में रुपया आ जाएगा। बिक्री के रुपए 24 घंटे के अंदर अकाउंट में पहुंच जाएंगे। यानी सुबह स्टॉक बाजार में शेयर बेचिए और शाम को अकाउंट में रुपए आ जाएंगे।


फरवरी 2022 में पहली बार लागू

केतन पारेख घोटाले के बाद भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी SEBI ने देश के शेयर बाजारों को और पारदर्शी और निवेशकों के अनुकूल बनाने के लिए प्रयास कर रही है। इसी के तहत टी+1 को जारी किया गया था। मार्केट कीमत के हिसाब से 100 सबसे छोटे शेयर में 25 फरवरी, 2022 को पहली बार T+1 को लागू किया था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बिल्डरों की मनमानी पर रेरा ने चलाया बुलडोज़र

अक्सर ये देखा गया है कि डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा...

अजय राय आर्टिफिशियल कांग्रेसी, प्रियंका होती तो कुछ बात होती

अमित बिश्नोईकांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी को मात देने...

सपा ने मेरठ, गौतमबुद्धनगर से बदला उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी में घोषित उम्मीदवारों को बदलने का सिलसिला...