depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

बृजभूषण के गढ़ में बसपा ने खेला ब्राह्मण कार्ड

उत्तर प्रदेशबृजभूषण के गढ़ में बसपा ने खेला ब्राह्मण कार्ड

Date:

लोकसभा चुनाव का फोकस अब धीरे धीरे उत्तर प्रदेश की तरफ शिफ्ट हो रहा है, पहले दो चरणों के चुनाव में कम मतदान ने भाजपा को परेशानी में डाल दिया है, उधर यौन शोषण के आरोपी बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज सीट से भाजपा की परेशानियों को और बढ़ाये हुए है, ऐसे में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने इस सीट से एक ब्राह्मण उम्मीदवार उतार कर भाजपा की चिंताओं में इज़ाफ़ा कर दिया है. बसपा ने कैसरगंज से नरेंद्र पाण्डेय को प्रत्याशी घोषित कर ब्राह्मण कार्ड खेल दिया है. बसपा ने आज जिन 6 उम्मीदवारों की सूची घोषित की है उनमें कैसरगंज सीट से नरेंद्र पांडे का नाम है.

इसके अलावा बसपा ने आज़मगढ़ से अपनया प्रत्याशी बदला है. मायावती ने शबीहा अंसारी का टिकट काटकर अब उनकी जगह पर मशहूद अहमद को उम्मीदवार बनाया गया है। यहाँ उनका मुकाबला मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और सपा के धर्मेंद्र यादव से होगा। इसके अलावा बीएसपी ने संत कबीरनगर, बाराबंकी, गोण्डा, डुमरियागंज पर भी उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ पूर्वी सीट से आलोक कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है।

मायावती ने आज जिन 6 सीटों के प्रत्याशी घोषित किये हैं उनमें गोण्डा और कैसरगंज से ब्राह्मण समुदाय का उम्मीदवार उतारा है, कैसरगंज से जहाँ नरेंद्र पाण्डेय उम्मीदवार हैं वहीँ गोण्डा से सौरभ कुमार मिश्रा को टिकट मिला है, इसके अलावा डुमरियागंज, संत कबीर नगर और आजमगढ़ से मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं. आज़म गढ़ से मशहूद अहमद, संत कबीरनगर से नदीम अशरफ और डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्ज़ा को टिकट दिया गया है, बाराबंकी सुरक्षित सीट से शिवकुमार दोहरे को प्रत्याशी बनाया गया है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार

उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद 15 मई को सेंसेक्स...

गंभीर बनाम हार्दिक। एक बना हीरो, दूसरा बन गया जीरो

तौक़ीर ए सिद्दीक़ीआईपीएल 2024 का पहला प्ले ऑफ प्लेयर...

सीतापुर में परिवार के पांच लोगों की हत्याकर आत्महया का केस

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हत्याकांड के साथ हुए...